Breaking News

अलीगढ़ में डीएम ने की इंटरनेट सेवा बन्द,बैंक सरकारी सेवा NIC पर नही पड़ेगा प्रभाव

अलीगढ़ में डीएम ने की इंटरनेट सेवा बन्द,बैंक सरकारी सेवा NIC पर नही पड़ेगा प्रभाव
ए कुमार

अलीगढ़ 23 फरवरी 2020 ।। अलीगढ़ में CAA का विरोध /धरनारत लोगो द्वारा अफवाहों के बाद पत्थरबाजी से उतपन्न परिस्थियों को नियंत्रित करने के लिये आज पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है । पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया, इसके बाद भी जब स्थिति नियंत्रित नही हुई तो आंसू गैस के गोले छोड़कर नियंत्रित किया गया । जिलाधिकारी अलीगढ़ ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के द्वारा (व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर आदि) फिर से माहौल को शरारती तत्व चाल न चले , इसके लिये आज अलीगढ़ में इंटरनेट सेवा को रोका जा रहा है । सभी इंटरनेट सेवा प्रदाता निजी कम्पनियों ,बीएसएनएल से यह अपेक्षा की जाती है कि इस आदेश का अक्षरतः अनुपालन इस तरह से करे कि सरकारी कार्यो हेतु इंटरनेट सेवा को चालू रखते हुए अन्य सभी के लिये इस सेवा को बंद कर देंगे ।


प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की अफवाह से भड़की हिंसा
 अलीगढ़ में हुई हिंसा पर लखनऊ ADG लॉ एंड आर्डर पी.वी. रामा शास्त्री ने कहा कि आज CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच कुछ लोगों की गिरफ्तारी की अफवाह फैलाई गई।भ्रमित लोगों ने जगह-जगह पथराव किया जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित कर लिया।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।