Breaking News

कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने विस्तार से दी जानकारी

कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने विस्तार से दी जानकारी

कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
बलिया 9 फरवरी 2020 ।। कोरोना वायरस से चीन में अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक लगभग 37,000 लोगों में कोरोना वायरस की शिकायत दर्ज की जा चुकी है. इस भंयकर वायरस का तोड़ अभी तक डॉक्टर्स नहीं निकाल पाए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस को लहसुन बेअसर कर सकता है. सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस को लहसुन बेअसर कर सकता है
photo credit: Getty
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
ऐसा कहा जा रहा है कि लहसुन में ऐसे तत्व मौजूद हैं जो कोरोना वायरस को बेअसर कर सकते हैं. ऐसे दावों को लेकर WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने विस्तार से जानकारी दी है.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
क्या लहसुन से कोरोना वायरस के इनफेक्शन को ठीक किया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में WHO ने कहा, 'लहसुन सेहत के लिए एक बेहद हेल्दी फूड है जिसमें कई रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं. हालांकि अभी तक इस बात के साक्ष्य नहीं मिले हैं कि लहसुन कोरोना वायरस का उपचार किया जा सकता है ।


कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
बता दे कि लहसुन में मैग्नीज, विटामिन बी-6, विटामिन सी, सेलेनियम, फाइबर, कैल्शियम और कॉपर जैसे तत्व पाए जाते हैं जो इनफेक्शन में रोगियों का उपचार करने के लिए मददगार हैं. लेकिन मन में ये भ्रम पालकर बैठना कि लहसुन से कोरोना वायरस को ठीक किया जा सकता है, सही नहीं है.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
वहीं, कुछ लोग कोरोना वायरस में शीशम के तेल को गुणकारी बता रहे हैं. इस दावे को भी WHO ने सिरे से खारिज किया है.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
WHO का कहना  है कि शीशम के तेल की मालिश या शरीर पर उसके उपयोग से कोरोना वायरस को खत्म नहीं किया जा सकता.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
चिकित्सक मानते हैं कि सांप जैसे समुद्री जीवों या चमगादड़ खाने की वजह से लोगों में कोरोना वायरस फैला है. चीन के वुहान शहर के एक बाजार में 112 तरह के जानवरों का मांस बिकता था. इस वायरस का केंद्र इसी शहर को बताया जा रहा है.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
हाल ही में चमगादड़ का मांस खाने वाली एक चीनी महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि एक और चौंकाने वाली घटना सामने आ गई. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रस्त रोगियों को खाने में कछुए का मांस दिया जा रहा है.
कोरोना वायरस को बेअसर कर सकता है लहसुन? WHO ने कही ये बात
जबकि डॉक्टर्स समुद्री जीवों को न खाने की चेतावनी पहले ही जारी कर चुके हैं. अस्पताल में रोगियों को खाने में कछुए का मांस देने वाला ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
(साभार )