Breaking News

हल्दी पुलिस व एसओजी बलिया की टीम को मिली बड़ी कामयाबी : 01 अदद कन्टेनर (ट्रक) व 01 अदद क्रेटा कार से पकड़ी 43 लाख की शराब, टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया 15 हजार का इनाम

 हल्दी पुलिस व एसओजी बलिया की टीम को मिली बड़ी कामयाबी : 01 अदद कन्टेनर (ट्रक) व 01 अदद क्रेटा कार से पकड़ी 43 लाख की शराब, टीम को पुलिस अधीक्षक ने दिया 15 हजार का इनामल




बलिया 8 मार्च 2020 ।। पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ द्वारा होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में रविवार 8 मार्च को  03.10 बजे थानाध्यक्ष हल्दी व SOG टीम बलिया को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
बता दे  कि थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह व उ0नि0 संजय सरोज, हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव  तथा एसओजी टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि  एक क्रेटा व एक कण्टेनर (ट्रक) हरियाणा के नंबर की है, उससे अवैध शराब दिल्ली से बलिया के रास्ते बैरिया होते हुये जनपद लक्खीसराय बिहार जाने वाली है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के साथ निरुपुर ढाला पर पहुंच कर सघन चेकिंग की जाने लगी ।  कुछ ही समय में एक कार आती दिखाई दिया जिसे रोका गया तो उसका नं0 HR 11 L 9601 मिला।  उसके ड्राइबर व बगल में बैठे व्यक्ति को हिरासत में  लेकर कड़ाई से नाम पता पूंछा गया तो चालक ने अपना नाम अनिल जाट पुत्र अजमेर जाट निवासी बभनौली थाना लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा तथा बगल सिट पर बैठे व्यक्ति  ने अपना नाम सुनील जाट पुत्र जय भगवान निवासी बहाबड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा बताया तथा क्रेटा कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल 35 पेटी (CRAZY ROMEO WHISKEY 750 ML कुल 420 बोतल) बरामद हुआ तथा उन्होनें बताया कि पीछे एक कण्टेनर गाड़ी नं0 HR 63 D 2066 आ रही है। जिसमें हम लोगों का ही माल है। कुछ समय पश्चात उक्त वाहन को पुलिस टीम के मदद से रोका गया तो उसका ड्राइबर गाड़ी रोक भागना चाहा जिसे आवश्यक पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया। नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम दीपक जाट पुत्र चन्द्रभान चिल्लर निवासी बभनौली थाना लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा बताया तथा माल के बारे में पुछने पर एक बिल्टी दिखाते हुए बताया कि कन्टेनर में अवैध शराब है। जबकि हमारी बिल्टी मिल्क पाउडर की है,यह बिल्टी दिल्ली के ट्रांसपोर्ट के पते पर तैयार कर, इसी फर्जी बिल्टी को असली के रूप में प्रयोग करके हम लोग पुलिस से बचते हुये बिहार चले जाते हैं तथा पुलिस को धोखा देने के लिये कुछ बोरी मिल्क पाउडर की जगह हम लोग भूसी की बोरी रख लेतें हैं। केबिन के उपर बैठे व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूंछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1- कुलदीप अकेला पुत्र जगबीर सिंह निवासी बहाबड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा,2- सुस्मित कुमार पुत्र निगम सिंह निवासी सैसना थाना लक्खीसराय बिहार, 3- अशोक पुत्र जसपाल जाट निवासी बभनौली थाना लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा तथा 4- बिमलेश पासवान पुत्र शिव नरायण निवासी बड़की सिरिया थाना बांसडीह रोड़ जिला बलिया बताया। कण्टेनर के चालक से कण्टेनर का ताला खोलवाकर तलाशी ली गयी तो आगे की तरफ प्लास्टिक की बोरियों में भूसी मिली। जिसे हटवाकर देखा गया 145 पेटी, (CRAZY ROMEO WHISKEY 750 ML कुल 1740 बोतल) तथा 580 पेटी, (CRAZY ROMEO WHISKEY 180 ML कुल 27840 शीशी) अवैध शराब बरामद हुआ। कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहे तथा पुछताछ में बतायें कि हम लोग दिल्ली से बिहार तक शराब की सप्लाई करतें हैं। जिससे काफी पैसा मिलता है,जिससे हम लोग जिवकोपार्जन करतें हैं। इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर मु0अ0सं0 19/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 419,420,467,468,471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः
1- अनिल जाट पुत्र अजमेर जाट निवासी बभनौली थाना लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा। (मुख्य तस्कर)
2- सुनील जाट पुत्र जय भगवान निवासी बहाबड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा
3- दीपक जाट पुत्र चन्द्रभान चिल्लर निवासी बभनौली थाना लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा
4- कुलदीप अकेला पुत्र जगबीर सिंह निवासी बहाबड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा,
5- सुस्मित कुमार पुत्र निगम सिंह निवासी सैसना थाना लक्खीसराय बिहार,
6- अशोक पुत्र जसपाल जाट निवासी बभनौली थाना लाइन पार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा
7- बिमलेश पासवान पुत्र शिव नरायण निवासी बड़की सिरिया थाना बांसडीह रोड़ जिला बलिया
बरामदगीः-
1- 01 अदद कन्टेनर (ट्रक) नं0 HR 63 D 2066 । (कीमती करीब 34 लाख रुपये)
2- 01 अदद क्रेटा कार नं0 HR 11 L 9601 । (कीमती करीब 13 लाख रुपये)
3- 760 पेटी (CRAZY ROMEO WHISKEY, कुल 2160 बोतल व 27840 शीशी, कुल 6631.2 लीटर) अवैध हरियाण निर्मित शराब (कीमती करीब 43 लाख रुपये,सम्पूर्ण बरामदगी कीमती करीब 90 लाख रुपये)  ।
4- 04 अदद एन्ड्राइड मोबाइल व 8500/- रुपये नकद।
5- 01 अदद फर्जी बिल्टी मिल्क पाउडर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1. थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह पुलिस बल थाना हल्दी ।
2- उ0नि0 संजय सरोज एसओजी टीम बलिया।
3- हे0का0 श्याम सुन्दर सिंह यादव एसओजी टीम बलिया।
4- आरक्षीगण एसओजी टीम/ सर्विलांस-अनूप सिंह, बेद प्रकाश दुबे, अतुल सिंह,अनिल पटेल, विजय राय, शशि प्रताप सिंह, राकेश यादव,रोहित यादव ।
संयुक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 15,000/- रुपये से पुरस्कृत किया गया।