अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बड़ा बयान :108 व 102 के कर्मचारियों की जहाँ भी जिस तरह की भी सैलरी बाकी है,उसको दी जाय तत्काल
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बड़ा बयान :108 व 102 के कर्मचारियों की जहाँ भी जिस तरह की भी सैलरी बाकी है,उसको दी जाय तत्काल
ए कुमार
लखनऊ 31 मार्च 2020 ।।
108 व 102 के कर्मचारियों की जहाँ भी जिस तरह की भी सैलरी बाकी है, उसको पूरा करने के निर्देश दिए है-
बरेली की घटना का मुख्यमंत्री ने अशिष्ट बताया-
कम्युनिटी किचन को और तेज़ी से आगे बढ़ाए जाए-
वाराणसी जिलाधिकारी और एसएसपी की मुख्यमंत्री ने सराहना की-
रेट लिस्ट को हर हाल में फॉलो करने के दिये निर्देश-
दिल्ली की घटना को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है-
लखनऊ में lockdown को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं-
अब तक 6079 fir 188 के तहत दर्ज हुई है-
5250 बैरियर पूरे प्रदेश में लगाये गए हैं, 12213 गाड़िया सीज की गई है-
फल सब्जी का वितरण 35586 गाड़ियों व ढेलों से किया गया है-
16410 किराना स्टोर के माध्यम से किराना का वितरण किया गया है-
4 लाख 65 हज़ार फूड पैकेट बाटे गए हैं-
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत