Breaking News

देवदूत बन रही है यूपी 112 : यूपी 112 पर एक हजार से अधिक लोगों ने की भूखे रहने की शिकायत, सबसे ज्यादा नोएडा और लखनऊ से मिली शिकायते,कालाबाजारियों पर लगेगी रासुका

यूपी 112 पर एक हजार से अधिक लोगों ने की भूखे रहने की शिकायत, सबसे ज्यादा नोएडा और लखनऊ से मिली शिकायते,कालाबाजारियों पर लगेगी रासुका
ए कुमार

लखनऊ 27 मार्च 2020 ।। यूपी 112 को जहां सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को मुहैय्या कराने के लिये कॉल करते थे , अब लॉक डाउन में खाने के लिये कॉल कर रहे है , लोग बता रहे है कि वे कितने दिनों से भूखे है और कहां फंसे हुए है । वही यूपी 112 की पीआरवी तुरन्त कॉल करने वालो तक पहुंचकर भूखों को खाना खिलाने से लेकर उनके घर भेजने तक का इंतजाम करके भेजवाने का काम कर रही है । बता दे कि पिछले दो दिनों में यूपी 112 पर एक हजार से अधिक लोगो ने भूखे होने की कॉल की है ,सबसे ज्यादे लोग नोयडा व लखनऊ से कॉल किये है ।
पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को तरह-तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। इमरजेंसी नंबर यूपी 112 पर बुधवार दोपहर तक 1100 से अधिक फोन कॉल सिर्फ कालाबाजारी को लेकर आ चुकी हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायतें लखनऊ और नोएडा से हैं।

एडीजी यूपी 112 असीम अरुण ने बताया कि यूपी में लॉकडाउन 23 मार्च से लागू है। पहले दिन जिन 16 जिलों में लॉकडाउन था वहां से 75 लोगों ने कालाबाजारी की शिकायत की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा 350 से अधिक रहा और बुधवार को यह आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि लगातार लोग जरूरत के सामान को महंगा बेचने की शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझा रही है और लोगों से एमआरपी से अधिक रेट पर सामान न बेचने को कह रही है। वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती की जाएगी और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।