भीमपुरा बलिया में फंसे पश्चिम बंगाल के 11 मजदूर,भूखों रहने की आयी नौबत,प्रशासन से लगायी सहायता की गुहार
भीमपुरा बलिया में फंसे पश्चिम बंगाल के 11 मजदूर,भूखों रहने की आयी नौबत,प्रशासन से लगायी सहायता की गुहार
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 28 मार्च 2020 ।। लॉक डॉउन के चलते कोलकता ( वेस्ट बंगाल ) के 11 मजदूर भीमपुरा में फंसे हुए है। काम धन्धा बंद होने के चलते अब उनके सामने भोजन की समस्या पैदा हो गयी है। कमाए पैसे खत्म होने के बाद उधारी पर सामग्री लेकर शुक्रवार से अपना पेट भर रहे है। अब उन्हें ऐसे रहनुमा की तलाश है जो उनको गांव पहुंचाने की या उनके पेट की भूख को शांत करने की व्यवस्था कर सके। अपनी व्यथा लेकर एक उम्मीद में वह प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बलिया एक्सप्रेस के संवाददाता बृजेश सिंह से मिले।
बता दे कि पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूर वर्ग के लोग हर वर्ष इस क्षेत्र में आकर अनाज रखने वाला ड्रम बनाकर गांव देहात में बेचने का काम करते है और सीजन समाप्त होते ही अपने घर वापस लौट जाते है। इस बार भी 2 माह पहले वेस्ट बंगाल से बिरगुम जनपद के नलहटी थाना के ग्राम कैथा मोईसपुर निवासी लालचंद शेख, इकबाल शेख, सब्बीर हुसैन, ग्राम वुजुंग गांव के मीनारूल शेख, काबिरुल शेख, मुशारुल शेख, रहमतउल्ला शेख, गुलाम गौस, ग्राम माठकुल्था के नुरुल हसन, तारापीठ थाना के ग्राम बुदिक के जिन्ना शेख, हिलुन शेख इस क्षेत्र में आकर भीमपुरा बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित सड़क किनारे सिकरियां के मकान में किराए पर रहकर अपना काम चालू कर दिए। ड्रम बनाकर गांव देहात घूमकर ड्रम बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाने लगे। लेकिन इस समय पूरे देश मे लॉक डॉउन होने की वजह से इनका काम धंधा भी ठप हो गया है। घर जाने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है साथ जो पास में पैसा था वह खाने पीने में खर्च हो गया है। उनकी माने तो अब बगल के परचित दुकानदार के सहारे उनका जीवकोपार्जन चल रहा है। लेकिन वह भी चलना अब मुश्किल दिखते देख उनको चिंता सताने लगी है। अपनी समस्या उन्होंने अपने एक परचित दुकानदार से रखी तो दुकानदार उन्हें लेकर बलिया एक्सप्रेस संवाददाता के पास पहुंचा। सवांददाता से पीड़ितों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि भैया अब हमलोगों का यहां रहना मुश्किल हो रहा है कल से ही हमलोग भोजन के लिए परेशान है। उन्होंने प्रशासन से घर भिजवाने या भोजन का इंतजाम करने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं होने पर उन्हें भूखे ही मरना पड़ेगा। इस संबंध में जब थाना प्रभारी भीमपुरा शिवमिलन से बताया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया गया कि हमारे स्तर से उनके भोजन आदि के लिए भरपूर सहयोग किया जाएगा। साथ ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी जाएगी ताकि कोई व्यवस्था बनता है तो उन्हें घर पहुँचाया जा सके। इसकी जानकारी होने पर संपादक मधुसूदन सिंह ने एसडीएम बेल्थरा राजेश यादव से बात कर इन परेशान लोगो के लिये राहत सामग्री भिजवाने और इनके घर भिजवाने की अपील की गई ,जिस पर श्री यादव ने तत्काल सहयोग देने की बात कही ।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 28 मार्च 2020 ।। लॉक डॉउन के चलते कोलकता ( वेस्ट बंगाल ) के 11 मजदूर भीमपुरा में फंसे हुए है। काम धन्धा बंद होने के चलते अब उनके सामने भोजन की समस्या पैदा हो गयी है। कमाए पैसे खत्म होने के बाद उधारी पर सामग्री लेकर शुक्रवार से अपना पेट भर रहे है। अब उन्हें ऐसे रहनुमा की तलाश है जो उनको गांव पहुंचाने की या उनके पेट की भूख को शांत करने की व्यवस्था कर सके। अपनी व्यथा लेकर एक उम्मीद में वह प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बलिया एक्सप्रेस के संवाददाता बृजेश सिंह से मिले।
बता दे कि पश्चिम बंगाल के कुछ मजदूर वर्ग के लोग हर वर्ष इस क्षेत्र में आकर अनाज रखने वाला ड्रम बनाकर गांव देहात में बेचने का काम करते है और सीजन समाप्त होते ही अपने घर वापस लौट जाते है। इस बार भी 2 माह पहले वेस्ट बंगाल से बिरगुम जनपद के नलहटी थाना के ग्राम कैथा मोईसपुर निवासी लालचंद शेख, इकबाल शेख, सब्बीर हुसैन, ग्राम वुजुंग गांव के मीनारूल शेख, काबिरुल शेख, मुशारुल शेख, रहमतउल्ला शेख, गुलाम गौस, ग्राम माठकुल्था के नुरुल हसन, तारापीठ थाना के ग्राम बुदिक के जिन्ना शेख, हिलुन शेख इस क्षेत्र में आकर भीमपुरा बेल्थरारोड मार्ग पर स्थित सड़क किनारे सिकरियां के मकान में किराए पर रहकर अपना काम चालू कर दिए। ड्रम बनाकर गांव देहात घूमकर ड्रम बेचकर अपनी रोजी रोटी चलाने लगे। लेकिन इस समय पूरे देश मे लॉक डॉउन होने की वजह से इनका काम धंधा भी ठप हो गया है। घर जाने की उम्मीद भी नहीं दिख रही है साथ जो पास में पैसा था वह खाने पीने में खर्च हो गया है। उनकी माने तो अब बगल के परचित दुकानदार के सहारे उनका जीवकोपार्जन चल रहा है। लेकिन वह भी चलना अब मुश्किल दिखते देख उनको चिंता सताने लगी है। अपनी समस्या उन्होंने अपने एक परचित दुकानदार से रखी तो दुकानदार उन्हें लेकर बलिया एक्सप्रेस संवाददाता के पास पहुंचा। सवांददाता से पीड़ितों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि भैया अब हमलोगों का यहां रहना मुश्किल हो रहा है कल से ही हमलोग भोजन के लिए परेशान है। उन्होंने प्रशासन से घर भिजवाने या भोजन का इंतजाम करने का आग्रह किया है। ऐसा नहीं होने पर उन्हें भूखे ही मरना पड़ेगा। इस संबंध में जब थाना प्रभारी भीमपुरा शिवमिलन से बताया गया तो उन्होंने आश्वासन दिया गया कि हमारे स्तर से उनके भोजन आदि के लिए भरपूर सहयोग किया जाएगा। साथ ही इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी जाएगी ताकि कोई व्यवस्था बनता है तो उन्हें घर पहुँचाया जा सके। इसकी जानकारी होने पर संपादक मधुसूदन सिंह ने एसडीएम बेल्थरा राजेश यादव से बात कर इन परेशान लोगो के लिये राहत सामग्री भिजवाने और इनके घर भिजवाने की अपील की गई ,जिस पर श्री यादव ने तत्काल सहयोग देने की बात कही ।