Breaking News

बलिया एक्सप्रेस की खबर का असर : एसडीएम बेल्थरा व थानाध्यक्ष भीमपुरा ने 11 मजदूरों को पहुंचायी खाने पीने की सामग्री

बलिया एक्सप्रेस की खबर का असर : एसडीएम बेल्थरा व थानाध्यक्ष भीमपुरा ने 11 मजदूरों को पहुंचायी खाने पीने की सामग्री
बृजेश सिंह



भीमपुरा बलिया 29 मार्च 2020 ।। बलिया एक्सप्रेस द्वारा शनिवार को पश्चिम बंगाल के 11 मजदूरों को भीमपुरा में फंसे होने और उनके सामने भुखमरी के हालात आने की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । इस खबर के बाद पश्चिम बंगाल के 11 मजदूरों सहित बिहार के एक परिवार के लिए संकटमोचन के रूप में एसएचओ भीमपुरा बनकर पहुंचे और उनको राशन उपलब्ध कराया। इसकी खबर लगते ही एसडीएम राजेश यादव भी इन लोगो के लिये राशन सामग्री भिजवाने के साथ आश्वासन दिये के जब तक लॉक डाउन है इनके पास खाद्य सामग्री पहुंचती रहेगी । इस संबंध में जब एसडीएम बेल्थरा राजेश यादव से बात की गयी तो उनका कहना था कि चूंकि कोई गाड़ी पश्चिम बंगाल नही जा रही है , इस लिये इन लोगो से कहा गया है कि जब तक हालात सामान्य नही हो जाता यही रुके,कोई परेशानी नही होने दी जाएगी । बता दे कि शनिवार की देर शाम वेस्ट बंगाल वालो को राशन पहुंचाने के बाद रविवार को फोन आने के बाद बिहार निवासी परिवार को भी एसओ भीमपुरा द्वारा तुरंत खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी। साथ ही आश्वासन दिया कि लॉक डॉउन में घबराने की जरुरत नहीं है, मदद के लिए भीमपुरा पुलिस सदैव तैयार रहेगी।
   वेस्ट बंगाल के 11 मजदूरों के फॅसे होने की जानकारी मिलने के बाद एसएचओ भीमपुरा शिवमिलन ने उनके पास जाकर कुछ सामग्री दी और थाने पर आकर आगे के लिए सामग्री ले जाने के लिये कहा। रविवार को थाने पर पहुचे मजदूरों को कुछ दिनों के भोजन के लिए सामग्री दी। उसके बाद भीमपुरा में वर्षो से घड़ी की छोटी दुकान कर अपना काम करके अपने परिवार का जीवकोपार्जन चला रहे बिहार निवासी संजय के फोन आने के बाद उसको भी खाद्य सामग्री पहुँचाया। फोन के कुछ ही देर में भोजन सामग्री को उपलब्ध कराने के लिये संजय का पूरा परिवार ने भीमपुरा पुलिस टीम को आभार व्यक्त किया। संजय ने बताया कि बगल के पड़ोसी लेखपाल राकेश शर्मा ने भी अपने घर से लॉक डॉउन के बाद कुछ राशन दिया था जिससे दाना पानी चल रहा था।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है