लखनऊ : पूरे प्रदेश में तब्लीगी जमात के विदेशी धर्म प्रचारकों की तलाश में चल रही है छापेमारी,जौनपुर में 14,प्रयागराज में 9,नगीना में 8 विदेशी धर्मप्रचारकों को पुलिस ने भेजा आइसोलेशन सेंटर,मस्जिदों के प्रमुखों पर हुआ एफआईआर
लखनऊ : पूरे प्रदेश में तब्लीगी जमात के विदेशी धर्म प्रचारकों की तलाश में चल रही है छापेमारी,जौनपुर में 14,प्रयागराज में 9,नगीना में 8 विदेशी धर्मप्रचारकों को पुलिस ने भेजा आइसोलेशन सेंटर,मस्जिदों के प्रमुखों पर हुआ एफआईआर
ए कुमार
लखनऊ 1 अप्रैल 2020 ।। दिल्ली के निजामउद्दीन मरकज़ में शामिल हुए 9 मौलाना 22 तारीख से ही प्रयागराज अब्दुल्ला मस्जिद रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाना में रुके थे । सूचना पर पुलिस ने सभी 9 लोगो को एम्बुलेंस बुला कर ioselete करवाने के लिए भेजा। साथ ही इनके साथ राह रहे लोगो को भी आईसोलेट किया गया। यहां से कुल 37 लोगो को आईसोलेट किया गया।
दिल्ली लखनऊ प्रयागराज जौनपुर के बाद यूपी के बिजनौर में भी तब्लीगी जमात की तलाश में छापेमारी की गई । इस छापेमारी में बिजनौर में तब्लीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले , ये सभी इंडोनेशिया से आये थे । बताया जा रहा है कि सभी धर्म प्रचारक पहले दिल्ली, फिर दिल्ली से उड़ीसा और 21 मार्च को उड़ीसा से नगीना की जामुन वाली मस्जिद में प्रचार करने पहुंचे थे ।
पुलिस ने सभी धर्म प्रचारक को जांच के लिये आईसोलेशन सेंटर भेज दिया है । वही मस्जिद के 5 प्रमुख लोगो के खिलाफ धारा 188,268,270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मस्जिद को सेनिटाइज किया ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
ए कुमार
लखनऊ 1 अप्रैल 2020 ।। दिल्ली के निजामउद्दीन मरकज़ में शामिल हुए 9 मौलाना 22 तारीख से ही प्रयागराज अब्दुल्ला मस्जिद रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाना में रुके थे । सूचना पर पुलिस ने सभी 9 लोगो को एम्बुलेंस बुला कर ioselete करवाने के लिए भेजा। साथ ही इनके साथ राह रहे लोगो को भी आईसोलेट किया गया। यहां से कुल 37 लोगो को आईसोलेट किया गया।
दिल्ली लखनऊ प्रयागराज जौनपुर के बाद यूपी के बिजनौर में भी तब्लीगी जमात की तलाश में छापेमारी की गई । इस छापेमारी में बिजनौर में तब्लीगी जमात के 8 धर्म प्रचारक नगीना की जामुन वाली मस्जिद में मिले , ये सभी इंडोनेशिया से आये थे । बताया जा रहा है कि सभी धर्म प्रचारक पहले दिल्ली, फिर दिल्ली से उड़ीसा और 21 मार्च को उड़ीसा से नगीना की जामुन वाली मस्जिद में प्रचार करने पहुंचे थे ।
पुलिस ने सभी धर्म प्रचारक को जांच के लिये आईसोलेशन सेंटर भेज दिया है । वही मस्जिद के 5 प्रमुख लोगो के खिलाफ धारा 188,268,270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मस्जिद को सेनिटाइज किया ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत