बलिया में फैली बंदी की अफवाह गलत,लगाई गई है धारा 144 : एसडीएम सदर
बलिया में फैली बंदी की अफवाह गलत,लगाई गई है धारा 144
बलिया 24 मार्च 2020 ।। बलिया जनपद की सम्पूर्ण सीमा में धारा 144 लगाये जाने की घोषणा की गई है । पुलिस द्वारा इस बात का प्रचार किया जा रहा है । इसको अफवाह फैलाने वाले लोगो ने बंदी हो रही है , कहकर पूरे जनपद में अफरातफरी का माहौल बना दिया है । दुकान बाजार बंद हो रहे है, लोग परेशान हो रहे है । इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सदर बलिया अश्वनी कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि दुकानों को बंद करने का कोई आदेश जारी नही हुआ है , सिर्फ 144 लागू करके 5 या इससे अधिक लोगो को एक जगह एकत्रित होने से रोकने की कबायत हो रही है ।
इस लिये बलिया एक्सप्रेस का आप सबसे आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दे ,प्रशासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशो को ध्यान से सुने और उसी अनुसार कार्य करे ।
बलिया 24 मार्च 2020 ।। बलिया जनपद की सम्पूर्ण सीमा में धारा 144 लगाये जाने की घोषणा की गई है । पुलिस द्वारा इस बात का प्रचार किया जा रहा है । इसको अफवाह फैलाने वाले लोगो ने बंदी हो रही है , कहकर पूरे जनपद में अफरातफरी का माहौल बना दिया है । दुकान बाजार बंद हो रहे है, लोग परेशान हो रहे है । इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी सदर बलिया अश्वनी कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना था कि दुकानों को बंद करने का कोई आदेश जारी नही हुआ है , सिर्फ 144 लागू करके 5 या इससे अधिक लोगो को एक जगह एकत्रित होने से रोकने की कबायत हो रही है ।
इस लिये बलिया एक्सप्रेस का आप सबसे आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दे ,प्रशासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशो को ध्यान से सुने और उसी अनुसार कार्य करे ।