बलिया मऊ,मऊ भटनी और मऊ शाहगंज रूट पर हुई टिकट चेकिंग, 159 यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में ( छाछठ हजार सात सौ पचहत्तर रूपये ) 66,775 रु की हुई वसूली
बलिया मऊ,मऊ भटनी और मऊ शाहगंज रूट पर हुई टिकट चेकिंग, 159 यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में ( छाछठ हजार सात सौ पचहत्तर रूपये ) 66,775 रु की हुई वसूली
वाराणसी;19 मार्च, 2020: मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया । इसके अंतर्गत बुधवार को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में मऊ स्टेशन को आधार बनाकर मऊ-वाराणसी, मऊ-शाहगंज, मऊ-बलिया, एवं मऊ-भटनी रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों पर सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया । इस जाँच टीम में 07 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे । इस अभियान में मऊ रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15018 ददार एक्सप्रेस,12538 बापूधाम एक्सप्रेस, , 11056 गोदान एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस,55122 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी और 55138 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए ।
इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 49 यात्री बिना टिकट, 14 अन बुक लगेज यात्री पकड़ाए एवं 96 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए । कुल 159 यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में ( छाछठ हजार सात सौ पचहत्तर रूपये ) 66,775 रु वसूल किया गया । यह जानकारी अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी ने दी है ।
वाराणसी;19 मार्च, 2020: मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया । इसके अंतर्गत बुधवार को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम के नेतृत्व में मऊ स्टेशन को आधार बनाकर मऊ-वाराणसी, मऊ-शाहगंज, मऊ-बलिया, एवं मऊ-भटनी रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों पर सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया । इस जाँच टीम में 07 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे । इस अभियान में मऊ रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15018 ददार एक्सप्रेस,12538 बापूधाम एक्सप्रेस, , 11056 गोदान एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस,55122 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी और 55138 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए ।
इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 49 यात्री बिना टिकट, 14 अन बुक लगेज यात्री पकड़ाए एवं 96 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए । कुल 159 यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में ( छाछठ हजार सात सौ पचहत्तर रूपये ) 66,775 रु वसूल किया गया । यह जानकारी अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी ने दी है ।