Breaking News

लखनऊ : जन सहयोग से कोरोना हारेगा भारत जीतेगा, मुख्यमंत्री योगी ने की प्रदेश के 16 जनपदों में लाॅक डाउन की समीक्षा ,जौनपुर को भी लॉक डाउन करने का निर्देश


लखनऊ : जन सहयोग से कोरोना हारेगा भारत जीतेगा,
मुख्यमंत्री योगी ने की प्रदेश के 16 जनपदों में लाॅक डाउन की समीक्षा ,जौनपुर को भी लॉक डाउन करने का निर्देश
ए कुमार


लखनऊ 23 मार्च 2020 ।।

जौनपुर में कोरोना का 1 केस पाॅजिटिव पाये जाने पर लाॅक डाउन लागू करने के निर्देश

प्रदेश में अब लाॅक डाउन जनपदों की संख्या बढ़कर 17 हुई

मुख्यमंत्री ने कोरोना लाॅक डाउन से उत्पन्न स्थिति से प्रभावित दिहाड़ी श्रमिकों, दैनिक कामगारों, विभिन्न प्रकार की पेंशन पाने वालों को दी जा रही राहत की समीक्षा की

लाॅक डाउन को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश,
असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

खाद्य विभाग को सभी राशन की दुकानों में खाद्यान्न की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

मण्डी निदेशक को लाॅक डाउन जनपदों में दूध तथा सब्जी की सप्लाई चेन मुकम्मल करने के निर्देश

अधिकारियों को अन्य आवश्यक वस्तुओं तथा दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

सामान ढोने वाले वाहनों का संचालन निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जाए

आवश्यक वस्तुओं के दाम हर हाल में स्थिर रहें: मुख्यमंत्री

लाॅक डाउन प्रभावित जनपदों में निर्बाध विद्युत और जल
आपूर्ति तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से सील करने के निर्देश

राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की लगातार निगरानी कर रही है, इसमें जनसहयोग की आवश्यकता
 मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि-
"कोरोना वायरस हारेगा और भारत जीतेगा"
इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए आप सबकी सहभागिता आवश्यक है।

शासन प्रशासन का सहयोग करें, सहयोग से ही हम लोग इस वैश्विक महामारी को परास्त करने में सफल होंगे।