Breaking News

बलिया :गरीबों में बांटी राहत सामग्री, आपदा में गायब अधिकारियों पर डीएम ने तरेरी आंख, 1 अप्रैल तक का दिया समय


गरीबों में बांटी राहत सामग्री





बलिया 30 मार्च 2020: डीएम श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेन्द्रनाथ ने सोमवार को जिला कारागार के सामने स्थित कांशी राम आवास में रहने वालों को राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी से सोशल डिस्टेंस का हमेशा पालन करते रहने का संदेश दिया। कहा कि इसी के जरिए हम कोरोना की लड़ाई जीत सकते हैं। सभी को भरोसा दिलाया कि इस आपदा की घड़ी में हर जरूरतमंद लोगों के साथ जिला प्रशासन है। सहयोग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं अगर किसी को कोई जरूरत हो तो प्रशासनिक अधिकारियों या पुलिस विभाग के अधिकारियों या 112 को फोन करके सहयोग ले सकते हैं। इसके बाद अधिकारियों ने जिला कारागार का भी निरीक्षण किया। 
----
आपदा में गायब अधिकारियों पर डीएम ने तरेरी आंख, 1 अप्रैल तक का दिया समय

बलिया 30 मार्च 2020: कोरोना वायरस की आपदा के बीच जिला के दर्जनभर अधिकारी गायब है। इस पर डीएम ने सख्त। इस पर डीएम ने सख्त पर डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोमवार को सीडीओ से इसकी जानकारी ली तो पाया कि जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामसहाय प्रजापति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य संजय कुमार,  परियोजना अधिकारी नेडा सीपी वर्मा, सहायक अभियन्ता, उप्र राजकीय निर्माण निगम विनोद यादव, अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत रमेश सिंह, जिला पंचायत के अभियंता मनोज सिंह,  लनिवि एक्सईएन एके सिंह मुख्यालय से बाहर थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि 1 अप्रैल तक रिपोर्ट करें, अन्यथा मुकदमा दर्ज कराने के साथ निलंबित कर दिए जाएंगे।
--


बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है