बलिया : विवाद से विश्वास तक 2020 ,की कार्यशाला हुई आयोजित, अधिक से अधिक लाभ लेने की, की गई अपील
बलिया : विवाद से विश्वास तक 2020 ,की कार्यशाला हुई आयोजित, अधिक से अधिक लाभ लेने की, की गई अपील
बलिया 3 मार्च 2020 ।। 1993 से 31जनवरी 2020 तक के आयकर से सम्बंधित विवाद हों, जिनकी अपील दाखिल हो , केन्द्र सरकार ने ऐसे कर दाताओं के लिए एक शानदार योजना विवाद से विश्वास तक 2020 लायी है ।इस योजना मे कर दाताओं के लिये एकमुश्त टैक्स जमा कर के विवाद निपटाने का सुनहरा अवसर है। इस योजना के प्रति कर दाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।आयकर अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व मे सीए एस०एस० श्रीवास्तव,सीए जे पी सिंह एवं बलजीत सिंह आदि, अधिवक्ता गणों में बद्री पाण्डेय,अशोक कुमार ,प्रदीप कुमार,एवं गुलाबचन्द आदि तथा व्यापारियो में संजीव कुमार डम्पू,अभिषेक सोनी,विशाल सिंह ,बब्बन यादव,आनन्द कुमार सिंह एवं मनोज कुमार ने इस कार्यशाला में अपने विचार रखे । सभी वक्ताओं ने "विवाद से विश्वास तक 2020" योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कर दाता लाभान्वित हो इसके लिये प्रयास व जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया । बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह,महामंत्री बब्बन यादव आदि ने विचार रखे।
बलिया 3 मार्च 2020 ।। 1993 से 31जनवरी 2020 तक के आयकर से सम्बंधित विवाद हों, जिनकी अपील दाखिल हो , केन्द्र सरकार ने ऐसे कर दाताओं के लिए एक शानदार योजना विवाद से विश्वास तक 2020 लायी है ।इस योजना मे कर दाताओं के लिये एकमुश्त टैक्स जमा कर के विवाद निपटाने का सुनहरा अवसर है। इस योजना के प्रति कर दाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।आयकर अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व मे सीए एस०एस० श्रीवास्तव,सीए जे पी सिंह एवं बलजीत सिंह आदि, अधिवक्ता गणों में बद्री पाण्डेय,अशोक कुमार ,प्रदीप कुमार,एवं गुलाबचन्द आदि तथा व्यापारियो में संजीव कुमार डम्पू,अभिषेक सोनी,विशाल सिंह ,बब्बन यादव,आनन्द कुमार सिंह एवं मनोज कुमार ने इस कार्यशाला में अपने विचार रखे । सभी वक्ताओं ने "विवाद से विश्वास तक 2020" योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कर दाता लाभान्वित हो इसके लिये प्रयास व जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया । बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह,महामंत्री बब्बन यादव आदि ने विचार रखे।