Breaking News

अखिलेश यादव का बड़ा बयान : 2022 में गठबंधन नही होगा एडजस्टमेंट,सरकार में आने पर कराएंगे जातीय जन गणना, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने वाली पार्टी है बीजेपी

अखिलेश यादव का बड़ा बयान : 2022 में गठबंधन नही होगा एडजस्टमेंट,सरकार में आने पर कराएंगे जातीय जन गणना, संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करने वाली पार्टी है बीजेपी
ए कुमार

लखनऊ 15 मार्च 2020 ।।
2022 में गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा--"गठबंधन नही एडजस्टमेंट होगा।

बिहार में एसपी नही लड़ेगी, जो बीजेपी को हराएगा उसे समर्थन देंगे।

बीजेपी के लोग संविधान को नहीं मानते, ये संवैधानिक संस्थानों पर हमला करते है।

ये जातियों में लड़ाई करते है, धर्म की आड़ में छिप जाते है।

जाति जनगणना होनी चाहिए।

यूपी में हम लोग सरकार में आने के बाद जातीय आधारित जनगणना कराएंगे।

जितनी जिसकी जनसंख्या उसकी उतनी भागीदारी।

2022 में बाय साईकल चलेगी।

जितनी होर्डिंग लगी थी वो गैर कानूनी है।

सरकार में बैठे किसी सीएम ने आज तक अपने दंगे के मुकदमे वापस नही लिए ,इस सीएम ने लिया है।

देश के गृहमंत्री ने कहा कि दंगा फैलाने वाले यूपी से आये। शायद वो यूपी के सीएम से नाराज है।


बीजेपी के पास कोरोना के लिए कोई तैयारी नही है।

कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है।