बलिया से बड़ी खबर : आज चिन्हित हो जाएंगे स्वास्थ्य विभाग का वेतन लेकर घर रहने वाले पेरिफेरी के चिकित्सक,डीएम की अध्यक्षता में कोरोना पर है 2 बजे से बैठक
बलिया से बड़ी खबर : आज चिन्हित हो जाएंगे स्वास्थ्य विभाग का वेतन लेकर घर रहने वाले पेरिफेरी के चिकित्सक,डीएम की अध्यक्षता में कोरोना पर है 2 बजे से बैठक
बलिया 23 मार्च 2020 ।। बलिया के ग्रामीण अंचलों में चिकित्सक कितना रहते है , उसकी आज जिलाधिकारी बलिया को हकीकत पता चल जाएगी । बता दे कि कोरोना महामारी को लेकर जिलाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में अस्पतालों में इसको लेकर कैसी तैयारियां है , के लिये एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 2 बजे से बुलायी गयी है । सीएम योगी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अपने कार्यस्थल न छोड़ने के आदेश है । सूत्रों की माने तो इस आदेश के वावजूद बलिया के ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों के दर्जनभर के लगभग चिकित्सक गायब है और वो इतनी दूर है कि वो चाहकर भी मीटिंग में नही आ सकते है । अब देखना है कि आज की बैठक में कितने अनुपस्थित रहते है ?
बलिया 23 मार्च 2020 ।। बलिया के ग्रामीण अंचलों में चिकित्सक कितना रहते है , उसकी आज जिलाधिकारी बलिया को हकीकत पता चल जाएगी । बता दे कि कोरोना महामारी को लेकर जिलाधिकारी बलिया की अध्यक्षता में अस्पतालों में इसको लेकर कैसी तैयारियां है , के लिये एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 2 बजे से बुलायी गयी है । सीएम योगी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अपने कार्यस्थल न छोड़ने के आदेश है । सूत्रों की माने तो इस आदेश के वावजूद बलिया के ग्रामीण इलाकों के अस्पतालों के दर्जनभर के लगभग चिकित्सक गायब है और वो इतनी दूर है कि वो चाहकर भी मीटिंग में नही आ सकते है । अब देखना है कि आज की बैठक में कितने अनुपस्थित रहते है ?