Breaking News

यूपी हुआ लॉक डाउन :बलिया में हरी मिर्च की हुई कालाबजारी,फुटकर में बिक रही है 300 रुपये किग्रा,प्रशासन ने नही किया अबतक सब्जी मंडी में छापेमारी

यूपी हुआ लॉक डाउन :बलिया में हरी मिर्च की हुई कालाबजारी,फुटकर में बिक रही है 300 रुपये किग्रा,प्रशासन ने नही किया अबतक सब्जी मंडी में छापेमारी



बलिया 24 मार्च 2020 ।। बलिया की सब्जी मंडी में lock डाउन का लोगों के चेहरे पर खौफ  साफ देखा जा रहा है ।आलम यह है कि सब्जियों का रेट जहां ऊंचे हो गए हैं वहीं हरी मिर्च ₹300 प्रति किलो की दर से बिक रही है । वही दवा की अधिकतर दुकानों के बन्द होने से विशुनीपुर चौराहे पर स्थित भारत मेडिकल स्टोर्स व भारत मेडिकल हाल पर खरीदारों की लंबी भीड़ देखने को मिली । वही सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के सम्बंध में व्यापारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस द्वारा सब्जियों की गाड़ियों को रोक देने से यह नौबत आयी है ।आलम यह है कि जो करेला 150 से 200 रुपये में 5 किग्रा मिलती थी अब 500 रुपये की मिल रही है । सबसे ज्यादे कालाबजारी हरी  मिर्च की हो रही है , यह आज ₹300 किग्रा बिक रही है ।आलू जो कल तक 20 रुपये किग्रा बिक रही थी वह आज 30 रुपये किग्रा मिल रही है । सबसे बड़ी बात यह है कि सुबह से ही कालाबजारी हो रही है लेकिन प्रशासनिक अमला अबतक सब्जी मंडी नही गया था ।