Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से रिहायशी झोपड़ी जलकर राख



सिकंदरपुर बलिया 31 मार्च 2020 ।। तहसील क्षेत्र के लिलकर गांव में रविवार की देर शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से झोपड़ी सहित हजारों रुपए के खाद्यान्न जलकर नष्ट हो गया। गांव के निवासी रामबचन बिंद पुत्र महेंद्र बिंद के परिवार के औरतें तकरीबन शाम 7:00 बजे खाना बना रही थी। अचानक चूल्हे से चिंगारी निकली और झोपड़ी में किसी प्रकार आग लग गई। इस दौरान तेज हवा के झोंके से आग चारों ओर फैल गई और विकराल रूप धारण कर ली। जिससे झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। झोपड़ी में रखें घरेलू सभी समान पंखा, बक्सा, कुर्सी, चौकी, दाल, चावल ,गेहूं ,सब्जी और जरूरत की दवाएं सभी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में लगी आग को देखकर परिवार वाले घबरा गए और शोर मचाने लगे। उनके शोर मचाने से आसपास के लोग भी तत्काल दौड़कर आग बुझाने लगे। जब तक आग बुझ पाता, तब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों की माने तो रामबचन बिंद जो लॉक डाउन की स्थिति से कहीं बाहर फंसे हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है