Breaking News

उन्नाव : रायबरेली आ रही बस हुई दुर्घटना का शिकार : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत की घटना ,4 की मौत 10 घायल

रायबरेली आ रही बस हुई दुर्घटना का शिकार : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत की घटना ,4 की मौत 10 घायल 
ए कुमार




उन्नाव 13 मार्च 2020 ।।उन्नाव से बड़ी खबर है, यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है । बताया जा रहा है कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास रोडवेज बस ने टेम्पो  में टक्कर मार दी । हादसा इतना जोरदार था कि टेम्पो पलट गई । जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई । हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए । हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया । पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और पास के अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । वहीं गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

 उन्नाव के कानपुर-लखनऊ हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है,  यहां गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज ( रायबरेली से कानपुर जा रही ) बस ने पीछे से टेम्पो में टक्कर मार दी । हादसा इतना जोरदार था कि टेम्पो सड़क पर पलट गई । हादसे के बाद टेम्पो और बस के यात्रियों में चीख पुकार मच गई । वहीं हादसे के बाद लोग सड़क पर पड़े दिखाई दिये । हादसे की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने वहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा, वहीं घायलों को कुछ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं हादसे में कानपुर के रहने वाले मुन्ना, बलिया के रहने वाले सब्बीर, उन्नाव की रहने वाली नन्हकी और गोरखपुर के रहने वाले हुरैरा की मौत हो गई । जबकि बिरजू का पैर टूट गया । वहीं मोहम्मद वकील, कमला, उमा और माणिक चंद्र हादसे में घायल हो गए । वहीं गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । वहीं सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य व्यक्तियों की अस्पताल में मौत हो गई । वहीं अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।