Breaking News

बांसडीह बलिया : लॉक डाउन से घर पर बेरोजगार बैठे 5 दिहाड़ी मजदूर परिवारों को तहसीलदार ने दिया 5-5किग्रा चावल

  बांसडीह बलिया : लॉक डाउन से घर पर बेरोजगार बैठे 5 दिहाड़ी मजदूर परिवारों को तहसीलदार ने दिया 5-5किग्रा चावल

बांसडीह बलिया 26 मार्च 2020 ।। आज तहसील बांसडीह में 5 दिहाड़ी मजदूरों / निराश्रित परिवारो  को 5kg  --- 5 kg चावल  लॉक डाउन के दौरान तहसीलदार बाँसडीह गुलाब चंद्रा द्वारा स्वयं वितरित किया गया। ऐसे ही निराश्रित ,झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो/परिवारों को प्रतिदिन वितरित किया जायेगा।
श्री चंद्रा ने कहा कि  जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही  द्वारा निराश्रित परिवारो को प्रत्येक दशा में सहायता उपलब्द कराने का निर्देश दिया गया है । इसी के क्रम में आज से यह अभियान शुरू किया गया है ।
   बता दे कि श्री चंद्रा जनपद में मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत व्यक्ति है और इनके कार्यकाल में जनपद में जब भी संकट की घड़ी आयी , ये गरीबो के साथ खड़े दिखायी देते है । इनके द्वारा जब कड़ाके की ठंड पड़ रही थी तब रात में घूम घूम कर गरीबो को कम्बल ओढ़ाया गया था । वही बाढ़ के समय गरीबो को स्वयं चिन्हित करके राहत सामग्री वितरित करने का काम किया गया ।