Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : बलिया समेत 5 जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों की 20,26 और 29 फरवरी की परीक्षाएं निरस्त


लखनऊ से बड़ी खबर : बलिया समेत 5 जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों की 20,26 और 29 फरवरी की परीक्षाएं निरस्त
ए कुमार

लखनऊ 4 मार्च 2020 ।।
5 जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों की 20,26 और 29 फरवरी की परीक्षाएं निरस्त

नए परीक्षा केंद्रों पर होंगी 20, 26 और 29 फरवरी की निरस्त परीक्षाएं

मऊ, गाजीपुर, बलिया में 20 फरवरी को हुई इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा निरस्त

मऊ के 67  और गाजीपुर, बलिया के 1-1 परीक्षा केंद्र की  परीक्षा निरस्त

20 फरवरी की निरस्त परीक्षाएं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से होगी

प्रयागराज में दो परीक्षा केंद्रों की 26 फरवरी को हुई इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त

अलीगढ़ में 1 परीक्षा केंद्र की हाई स्कूल विज्ञान की 29 फरवरी की निरस्त परीक्षा की तिथि बदली

प्रयागराज, अलीगढ़ में 26 और 29 फरवरी की परीक्षाएं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से होंगी