Breaking News

सीएम सिटी गोरखपुर में अब नहीं मिलेगी सुबह 5:30 से 9:30 तक मिलने वाली छूट, प्रशासन ने लिये अब होम डिलीवरी कराने का निर्णय

सीएम सिटी  गोरखपुर में  अब नहीं मिलेगी सुबह 5:30 से 9:30 तक मिलने वाली छूट, प्रशासन ने लिये अब होम डिलीवरी कराने का निर्णय
ए कुमार

गोरखपुर 25 मार्च 2020 ।।गोरखपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए अब सुबह साढ़े 5 से साढ़े 9 की छूट खत्म कर दी गई।वायरस से बचाव के दृष्टिगत लागू किये गये लाकडाउन में आम जनता को आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई न आने पाये इसके लिए जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया  कि अब घर-घर तक आवश्यक सामग्री को पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि अब प्रातः 5.30 से 9.30 बजे की छूट को भी समाप्त किया जाता है, लोग अपने घरों में ही रहे तथा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की कमी नही आने दी जायेगी।

 सब्जी, किराना, दवा आदि की डोर स्टेप डिलेवरी के लिए उन्होंने तहसीलदार, एसडीएम एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद में ठेले तथा किराना व दवा के दुकानदारों के मोबाइल नम्बर आदि का डाटाबेस तैयार कर प्रचार प्रसार करें जिससे लोगों को आवश्यक सामग्री 24 घंटे उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार एम0आर0पी0 या तय रेट से अधिक मूल्य पर सामान विक्रय करता है तो तत्काल कार्यवाही की जाये और दुकान को सील किया जाये। उन्होंने आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा लोगों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट आफिस में कन्ट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया जहां कोई भी व्यक्ति फोन कर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए सूचित कर सकता है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सुनील गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सब्जी मण्डी, महेवा, लालडिग्गी, साहबगंज, घोषकंपनी होते हुए भलोटिया मार्केट का भ्रमण/निरीक्षण किया तथा लोगों को लाकडाउन का पालन करने की अपील की और दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों के बीच में एक मीटर की दूरी अवश्य बनायें।