Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर :उत्तर प्रदेश सरकार का सभी डीएम एसएसपी को निर्देश,कड़ाई से पालन कराये लॉक डाउन,वाराणसी में दो दर्जन वाहन सीज,गाजियाबाद में 55 पर एफआईआर

लखनऊ से बड़ी खबर :उत्तर प्रदेश सरकार का सभी डीएम एसएसपी को निर्देश,कड़ाई से पालन कराये लॉक डाउन,वाराणसी में दो दर्जन वाहन सीज,गाजियाबाद में 55 पर एफआईआर
ए कुमार

लखनऊ 23 मार्च 2020 ।।

यूपी सरकार का सभी जिलाधिकारियों कारी व पुलिस कप्तानों को निर्देश ।

जिले में कड़ाई से अनुपालन कराएं बंदी ।

 लॉक डाउन के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ करें सख्ती ।

ना मानने वाले लोगों के खिलाफ करें कार्रवाई ।

इलाके की सीमाओं पर तैनात करें पुलिस फोर्स ।

इमरजेंसी सेवाओं को सिर्फ चलने दें।

 गैरजरूरी लोगों को घर से बाहर ना निकलने दे ।

जो कानून तोड़े उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

 जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पेट्रोलिंग कर रखे नजर ।

लॉक डाउन का पालन ना करने वालों पर करें कार्रवाई ।
प्रमुख सचिव गृह का निर्देश जारी।

अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी की बैठक के बाद सीएम के निर्देश पर ले गया फैसला

 वाराणसी से बड़ी खबर

वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान  पुलिस की कार्यवाही

बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई

लगभग 2 दर्जन से ज्यादा वाहनों को किया सीज

जरूरत पड़ने पर लोगों के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही

लॉक डाउन होने के बाद भी बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने दी चेतावनी

गाजियाबाद  में बड़ी कार्यवाही

गाजियाबाद में पुलिस ने दर्ज की 55 से ज्यादा एफआईआर,
शहर में लॉक डाउन का उलंघन करने के मामले में पुलिस का एक्शन,
दुकान खोलने और एक जगह पर भीड़ लगाने के मामले में हुई एफआईआर,
धारा 144 का उलंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज,
जिले के अलग अलग कोतवाली में हुई हैं एफआईआर।