Breaking News

जमाखोरों के खिलाफ बलिया जिला प्रशासन ने चलाया अभियान : एसडीएम सदर ने सागरपाली में पकड़ी स्टोर की गई आटे की 560 बोरी

जमाखोरों के खिलाफ बलिया जिला प्रशासन ने चलाया अभियान : एसडीएम सदर ने सागरपाली में पकड़ी स्टोर की गई आटे की 560 बोरी 

बलिया 26 मार्च 2020 ।। लॉक डाउन के सफलता के साथ एक दिन बीत जाने और नगर पालिकाओं और टाउन एरियाओं में लोगो तक खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था करने के बाद अब जिला प्रशासन खाद्य सामग्रियों के जमाखोरों के खिलाफ अभियान में लग गया है । जिस तरह से पहले ही दिन शहर से आटा गायब होने की अफवाह फैली जिला प्रशासन सतर्क हो गया और जमाखोरों की लिस्ट तैयार करने लगा और लिस्ट बनते ही ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू कर दी है । गुरुवार को मुखबिर की पक्की सूचना पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों और प्रभारी निरीक्षक थाना फेफना शशिमौली पांडेय के साथ सागरपाली स्थित शैल कुंज में संचालित किराने की दुकान पर छापेमारी की तो वहां 560 बोरी आटा बरामद हुआ जिसको अपने कब्जे में लेकर कलेक्ट्रेट लाने के प्रयास में खाद्य व रसद विभाग लगा हुआ था ।जिला प्रशासन ने ऐसे लोगो को साफ चेताया है कि यह आपदा की घड़ी है ,इसमे प्रशासन का सहयोग करे,मुनाफाखोरी और जमाखोरी का प्रयास किया तो जेल की हवा खानी पड़ेगी ।