लखनऊ से बड़ी खबर : यूपी में 6 लोगो में कोरोना के पाये गये है लक्षण,36 संदिग्ध लोगो के भेजे गये है सेम्पल : स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊ से बड़ी खबर : यूपी में 6 लोगो में कोरोना के पाये गये है लक्षण,36 संदिग्ध लोगो के भेजे गये है सेम्पल : स्वास्थ्य मंत्री
ए कुमार
लखनऊ 4 मार्च 2020 ।। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कोरोना वायरस से जुड़ी हुई बातों में कहा कि अभी तक यूपी में कुल 34 केसेस टेस्ट के लिए भेजे है जिसमे 6 लोगो की रिपोर्ट पोसिटिव आयी है।
उन्हें फिर रिकनफ़र्म करने के लिए एनआईवी पुणे लैब भेजा गया है ।
UP के स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना मामले पर बयान- आगरा के 6 लोगों के अलावा जितने भी सैम्पल लिये गये वो जांच में निगेटिव पाए गये।नोयडा में स्कूल छात्र का भी सैम्पल निगेटिव मिला।लखनऊ में दुबई से आये व्यक्ति का सैम्पल निगेटिव मिला।
आगरा में लोग पैनिक ना हों, वहाँ 25 टीमें लगाई गई हैं।
ए कुमार
लखनऊ 4 मार्च 2020 ।। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने कोरोना वायरस से जुड़ी हुई बातों में कहा कि अभी तक यूपी में कुल 34 केसेस टेस्ट के लिए भेजे है जिसमे 6 लोगो की रिपोर्ट पोसिटिव आयी है।
उन्हें फिर रिकनफ़र्म करने के लिए एनआईवी पुणे लैब भेजा गया है ।
UP के स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना मामले पर बयान- आगरा के 6 लोगों के अलावा जितने भी सैम्पल लिये गये वो जांच में निगेटिव पाए गये।नोयडा में स्कूल छात्र का भी सैम्पल निगेटिव मिला।लखनऊ में दुबई से आये व्यक्ति का सैम्पल निगेटिव मिला।
आगरा में लोग पैनिक ना हों, वहाँ 25 टीमें लगाई गई हैं।