प्रयागराज : 6 दिनों से लापता बच्ची का घर के पीछे तालाब में मिला शव,मचा कोहराम
6 दिनों से लापता बच्ची का घर के पीछे तालाब में मिला शव,मचा कोहराम
ए कुमार
ए कुमार
हंडिया प्रयागराज 16 मार्च 2020 ।। हंडिया तहसील के बरौत चौकी अंतर्गत आने वाले बरौत बाजार जहां पर पिछले 6 दिनों से लापता 6 वर्षीय सबा बानो का शव मिला है । मामला बीते बुधवार 11 मार्च का है जब सबा अपने भाई साबिर के साथ खेल रही थी तभी अचानक वह घर के पीछे स्थित तालाब में गिर गई । भाई ने यह बात डर के मारे किसी को नहीं बताई । घरवालों के पूछताछ पर बताया कि दो बाइक सवार उसकी बहन को उठाकर ले गए । लाख कोशिशों के बाद जब सबा का पता नहीं चला तो इसकी जानकारी चौकी बरौत को दी गयी । गुमशुदगी की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई मामले को संज्ञान में लेते हुए चौकी इंचार्ज अतुल सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी । 6 दिनों के बीत जाने के बाद सबा का कोई पता नहीं चला । सोमवार की दोपहर उसके चाचा मुस्लिम अली जब घर के पीछे गए तो उन्होंने देखा कि किसी की लाश तालाब में तैर रही है और पक्षी वहां पर झुंड में चोच मार रहे हैं । उन्होंने पास जाकर देखा तो वह सबा का शव था । उन्होंने उसकी जानकारी उसके पिता अकबर अली तथा माता सीमा बेगम को दिया । साथी इसकी जानकारी चौकी बरौत तथा कोतवाली हंडिया को दी । मौके पर हंडिया पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।