Breaking News

बलिया में अबतक नही मिला है कोई पॉजिटिव रोगी,अब अस्पतालों के आसपास को छोड़कर सिर्फ 7 से 10 बजे तक ही खुलेगी दवा की दुकानें

जांच को गए दोनों सैंपल मिले निगेटिव

बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि जिले में कोरोना की जांच के लिए अब तक दो सैंपल लिए गए थे, जिसकी जांच के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आई है। तीसरा सैंपल भी गया है जिसकी रिपोर्ट अभी मिली नहीं है।

अब 3 घण्टे ही खुलेंगी दुकानें

- जिलाधिकारी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि सुबह 4 घंटे आवश्यक सामान की खरीद के लिए दी गई छूट में कुछ लोग अनावश्यक रूप से भी घूम रहे हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अब आवश्यक सामान जैसे फल सब्जी या किराना स्टोर की दुकान है सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोली जाएगी, ताकि आवश्यक रूप से लोग बाहर ना निकले। अपना सामान लें और घर में बंद रहें।

अस्पताल के आसपास की दवा की दुकान ही दिन भर खुलेगी

- जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रमण के दौरान ऐसा पाया गया कि दवा की दुकानों पर भी पूरे दिन काफी भीड़ दिख रही है। ऐसी स्थिति में अब यह निर्णय लिया गया है कि जिला अस्पताल, सीएससी, पीएससी के आसपास की दवा की दुकान ही पूरे दिन खुलेगी। शेष दुकानें सुबह 7 से 10 बजे के बीच ही खुलेगी, बाकी समय मे बन्द रहेंगी।


बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है