हल्दी बलिया : 7 शराब तस्करों पर गैंगेस्टर लगा, मचा हड़कम्प
हल्दी बलिया : 7 शराब तस्करों पर गैंगेस्टर लगा, मचा हड़कम्प
डॉ सुनील ओझा
फ़ाइल फोटो - इन्ही लोगो पर लगा है गैंगेस्टर
हल्दी बलिया 20 मार्च 2020 ।।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने शराब तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है।पुलिस ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को शराब तस्करी में लिप्त सात लोगों को गैंगस्टर में पाबंद किया है।जिसको लेकर शराब तस्करों में भय व्याप्त है।
हल्दी थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि आठ मार्च को हल्दी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बलिया-बैरिया के रास्ते बिहार जा रही हरियाणा निर्मित 1305 पेटी क्रेजी रोमियो विस्की शराब बरामद किया था।जो एक कंटेनर व एक क्रेटा कार के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था।जिसमें दीपक जाट पुत्र चंद्रभान चिल्लर निवासी बामनौली थाना लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, कुलदीप अकेला पुत्र जगबीर सिंह निवासी बहावड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा, सुष्मित कुमार पुत्र निगम सिंह निवासी सैचना थाना हल्सी जिला लखीसराय बिहार ,अशोक पुत्र जयपाल जाट निवासी बामनौली थाना लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, विमलेश पासवान पुत्र शिवनारायण निवासी बड़की शेरिया थाना बासडीह रोड जिला बलिया यूपी, अनिल जाट पुत्र अजमेर जाट निवासी बहावड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा, सुनील पुत्र जय भगवान निवासी बहावड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा सभी सातो अभियुक्तों पर धारा 60,63,419,420,467,468,471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।वहीं पुलिस ने विवेचना में पाया कि ये लोग साथ मिलकर अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों को आर्थिक,भौतिक तथा बुनियादी लाभ के लिए अवैध शराब तस्करी में लिप्त है।इस लिए पुलिस ने इन सातों आरोपियों पर गैगस्टर की कार्यवाई की है।
डॉ सुनील ओझा
फ़ाइल फोटो - इन्ही लोगो पर लगा है गैंगेस्टर
हल्दी बलिया 20 मार्च 2020 ।।पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने शराब तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है।पुलिस ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को शराब तस्करी में लिप्त सात लोगों को गैंगस्टर में पाबंद किया है।जिसको लेकर शराब तस्करों में भय व्याप्त है।
हल्दी थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि आठ मार्च को हल्दी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बलिया-बैरिया के रास्ते बिहार जा रही हरियाणा निर्मित 1305 पेटी क्रेजी रोमियो विस्की शराब बरामद किया था।जो एक कंटेनर व एक क्रेटा कार के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया था।जिसमें दीपक जाट पुत्र चंद्रभान चिल्लर निवासी बामनौली थाना लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, कुलदीप अकेला पुत्र जगबीर सिंह निवासी बहावड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा, सुष्मित कुमार पुत्र निगम सिंह निवासी सैचना थाना हल्सी जिला लखीसराय बिहार ,अशोक पुत्र जयपाल जाट निवासी बामनौली थाना लाइनपार बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, विमलेश पासवान पुत्र शिवनारायण निवासी बड़की शेरिया थाना बासडीह रोड जिला बलिया यूपी, अनिल जाट पुत्र अजमेर जाट निवासी बहावड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा, सुनील पुत्र जय भगवान निवासी बहावड़ थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा सभी सातो अभियुक्तों पर धारा 60,63,419,420,467,468,471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।वहीं पुलिस ने विवेचना में पाया कि ये लोग साथ मिलकर अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों को आर्थिक,भौतिक तथा बुनियादी लाभ के लिए अवैध शराब तस्करी में लिप्त है।इस लिए पुलिस ने इन सातों आरोपियों पर गैगस्टर की कार्यवाई की है।