संशोधित दर : बलिया में मास्क की दर हुई निर्धारित :दो लेयर के मास्क की कीमत 8रु० ,तीन लेयर की 10 रु० निर्धारित, मास्क N 95 की अधिकतम कीमत 100 रुपये,200 ml सेनिटाइजर की कीमत अधिकतम 100 रुपये
बलिया में मास्क की दर हुई निर्धारित :दो लेयर के मास्क की कीमत 8रु० ,तीन लेयर की 10 रु० निर्धारित, मास्क N 95 की अधिकतम कीमत 100 रुपये,200 ml सेनिटाइजर की कीमत अधिकतम 100 रुपये
बलिया 23 मार्च 2020 ।। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए फेस मास्क और सेनिटाइजर की कीमतों में बढ़ोतरी पर सख्त कदम उठाते हुए सरकार ने दाम तय कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइड लाइन मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि 200 मि.ली. सेनिटाइजर की कीमत 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी, जो 12 फरवरी 2020 को थी। 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये प्रति मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी। N95 मास्क की अधिकतम कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है।
बलिया 23 मार्च 2020 ।। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए फेस मास्क और सेनिटाइजर की कीमतों में बढ़ोतरी पर सख्त कदम उठाते हुए सरकार ने दाम तय कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइड लाइन मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि 200 मि.ली. सेनिटाइजर की कीमत 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी, जो 12 फरवरी 2020 को थी। 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये प्रति मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी। N95 मास्क की अधिकतम कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई है।