Breaking News

उत्तरी बंगाल में एक आदमी की फोटो की जगह वोटर आईडी में लगी कुत्ते की फोटो,बन रहा है मजाक,चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटने की कही बात

 उत्तरी बंगाल में एक आदमी की फोटो की जगह वोटर आईडी में लगी कुत्ते की फोटो,बन रहा है मजाक,चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटने की कही बात
ए कुमार

उत्तरी बंगाल 5 मार्च 2020 ।। पश्चिम बंगाल में एक शख्स तब हक्का-बक्का रह गया जब चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई उसकी वोटर आईडी में उसकी जगह एक कुत्ते की तस्वीर छाप दी गई। उत्तरी बंगाल के रहने वाले सुनील करमाकर को मंगलवार को अपनी ठीक की गई वोटर आईडी मिली। आई डी में सारी जानकारी तो सही थी लेकिन उसकी तस्वीर की जगह एक कुत्ते की तस्वीर लगी हुई थी। सुनील ने बताया कि मैंने अपनी वोटर आईडी में सुधार के लिए भेजा था। लेकिन जब सही कार्ड आया तो फोटो ही गलत कर दी। उन्होंने कहा कि मेरी जगह कुत्ते की तस्वीर भूल से लगी हो या जानबूझकर लेकिन इससे मेरा बहुत अपमान हुआ है। लोगों ने मेरा कार्ड देखकर सबके सामने मेरा मजाक बनाया। मैं चुनाव आयोग को कोर्ट में घसीटूंगा। कार्ड को ठीक करने वाले चुनाव अधिकारी ने कहा कि ये गलती पहले देख ली गई थी लेकिन पता नहीं बिना ठीक किए कैसे रह गई। उन्होंने कहा कि मैंने छपने से पहले कार्ड की सॉफ्ट कॉपी में कुत्ते की फोटो देख ली थी और उनके घर जाकर उनकी फोटो लेकर आया था लेकिन पता नहीं कि फिर भी कुत्ते की फोटो कैसे लगी रह गई।