Breaking News

महोबा-नहीं रुक रही यूपी में शिक्षकों के डांस करने की आदत....गोली चल जाएगी वाले गाने पर शिक्षिकाओ व हेडमास्टर के डांस का वीडियो वायरल


महोबा-नहीं रुक रही यूपी में शिक्षकों के डांस करने की आदत....गोली चल जाएगी वाले गाने पर शिक्षिकाओ व हेडमास्टर के डांस का वीडियो वायरल
ए कुमार






महोबा 4 मार्च 2020 ।।
गोली चल जाएगी वाले गाने का वीडियो बायरल

मैडम ने लगाए ठुमके, जांच के आदेश

प्राथमिक विद्यालय कालीपहाड़ी में शिक्षक व शिक्षिकाओं के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मैडम ने खूब चलाईं गोलियां,  से प्रधानाध्यापक केडी प्रजापति भी डांस करते नजर आए

शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा कई फिल्मी गानों पर लगाये गए ठुमके।अभिभावकों ने खिड़कियों से उठाया डांस का लुप्त।

शिक्षकों का इस तरह का आचरण सर्विस नियमावली के बिल्कुल विपरीत।

बीएसए ने जाँच के दिये आदेश, जांच के बाद होती है कार्यवाही या फिर अन्य मामलों की तरह बीएसए साहब के लिये ये जांच भी करेगी चारागाह का काम।

जिलेवासियों ने जिलाधिकारी महोबा  अवधेश कुमार तिवारी से मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है।