Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : अज्ञात कारणों से लगी आग ने चार परिवारों की रिहायशी झोपड़ीयो को किया राख, दो परिवारों की लड़कियों की शादी के लिये रखा सामान भी जल कर हुआ स्वाहा

अज्ञात कारणों से लगी आग ने चार परिवारों की रिहायशी झोपड़ीयो को किया राख, दो परिवारों की लड़कियों की शादी के लिये रखा सामान भी जल कर हुआ स्वाहा


सिकन्दरपुर(बलिया) 31 मार्च 2020 ।। क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में सोमवार को हुई आग लगी कि एक घटना में चार परिवारों की 4  झोपड़ियों सहित उनमें पड़े हजारों रुपये मालियत के सामान जल कर नष्ट हो गए।आग लगी में दो परिवार के लड़की की शादी का सामान भी जल गया।आग लगने का कारण अज्ञात है।
बताया जा रहा है कि गोसाईपुर गांव निवासी रामेश्वर खरवार के परिवार के सदस्य अपनी झोपड़ी में बैठे हुए थे ।उसी दौरान अचानक उनकी झोपड़ी के एक कोने से आग और धुंआ उठना शुरू हो गया जिसे देख कर घबरा कर वे शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे।साथ ही आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। उनकी शोर पर पास पड़ोस के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक तेज हवा बहने के कारण आग तेजी से फैलते हुए रामचीज खरवार,ऋषि कुमार व दयानन्द की झोपड़ियों तक पहुंच  गया ।जिससे झोपड़ियों सहित उनमें पड़े सामान धू धू करके जलने लगे।इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने करीब एक घण्टे तक अथक प्रयास कर आग पर किसी तरह से काबू पाया ।तब तक चारों झोपड़ियों सहित उनमें पड़े अनाज,नकदी,कपड़े ,दो साईकिल,आभूषण,
बर्तन एवं अन्य घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गए।जिसमे रामाश्रय द्वारा अपनी पुत्री की शादी हेतु खरीद कर रखे गए समान भी हैं। जिसकी शादी 12 जून को होनी है।और 17 जून को दयानन्द खरवार की लड़की की शादी थी।घटना के बाद पीड़ित परिवार सड़क पर शरण लिए हुए हैं।उनके पास न खाने को अन्न और न पहनें  के लिए कपड़े बचे हैं। उधर सूचना पा कर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल व प्रधान ने पीड़ितों को सांत्वना देने के साथ ही आग लगी में हुई क्षति का आकलन किया और शीघ्र ही शासन से सहायता दिलाने की बात कही ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है