बलिया से बड़ी खबर : भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के अधिवक्ता भतीजे को हमलावरों ने मारी गोली, हुए फरार
बलिया से बड़ी खबर : भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के अधिवक्ता भतीजे को हमलावरों ने मारी गोली, हुए फरार
मधुसूदन सिंह
बलिया 16 मार्च 2020 ।। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के अधिवक्ता भतीजे त्रिलोकी सिंह को बाइक सवार तीन हमलावरों ने कटहुरा मोड़ पर गोली मार दी है । गोली मारकर हमलावर गाजीपुर की तरफ भाग गये है । श्री सिंह को गोली हाथ मे लगी है । श्री सिंह को बलिया के लिये रेफर कर दिया गया है ।
घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में हुई है । बलिया जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बीएचयू के लिये रेफर कर दिया है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 16 मार्च 2020 ।। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के अधिवक्ता भतीजे त्रिलोकी सिंह को बाइक सवार तीन हमलावरों ने कटहुरा मोड़ पर गोली मार दी है । गोली मारकर हमलावर गाजीपुर की तरफ भाग गये है । श्री सिंह को गोली हाथ मे लगी है । श्री सिंह को बलिया के लिये रेफर कर दिया गया है ।
घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में हुई है । बलिया जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बीएचयू के लिये रेफर कर दिया है ।