वाराणसी से ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान : दलबदल करने वाले नेताओं को कहा-वेश्या ,भाजपा सरकार को बताया देश के लिये कोरोना वायरस से भी खतरनाक,कोरोना के खात्मे की बतायी मियाद
वाराणसी से ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान : दलबदल करने वाले नेताओं को कहा-वेश्या ,भाजपा सरकार को बताया देश के लिये कोरोना वायरस से भी खतरनाक,कोरोना के खात्मे की बतायी मियाद
पूरे विश्व मे सबसे झूठ बोलने वाली पार्टी भाजपा-- ओमप्रकाश राजभर
ए कुमार
वाराणसी 17 मार्च 2020 ।। वाराणसी में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दलबदल करने वाले नेताओं पर बड़ा बयान देते हुए ऐसे नेताओं की तुलना वेश्याओं से की है । श्री राजभर से वाराणसी में मीडिया कर्मियों ने जब मध्यप्रदेश के राजनैतिक घटनाक्रम पर सवाल किया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया पूंछी तो उपरोक्त जबाब दिया । कहा कि सिंधिया के लिये पहले राहुल गांधी अच्छे थे अब बुरे हो गये ?
कहा कि आज देश मे कोरोना से बड़ा खतरा देश को भाजपा सरकार से है । देश को इससे बचाना है ,कहा कि कोरोना तो अगले रविवार तक खत्म हो जायेगा। पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी जी कहते है मेरा क्या है , एक झोला उठाऊंगा चल दूंगा ? कहा कि देश के रिजर्व बैंक का गवर्नर गुजराती,सीबीआई चीफ गुजराती,गृहमंत्री गुजराती, यूपी का राज्यपाल गुजराती , खुद पीएम गुजराती है, जब देश कंगाल हो जायेगा तो झोला उठाकर चल ही देंगे ? वही पीएम मोदी को भारत का सबसे ज्यादे नौकरियों को छिनने वाला प्रधानमंत्री व भाजपा को विश्व की सबसे ज्यादे झूठ बोलने वाली पार्टी कहा ।
यूपी की योगी सरकार के तीन साल के विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि विकास कहां हुआ है ? बनारस को ही लीजिये यहां कितनी फैक्ट्री लगी, मेट्रो चली? गंगा की सफाई हुई क्या ? हां यह जरूर हुआ कि गंगा सफाई के नाम पर अरबो रुपये खर्च हो गये । आइये और सुनिये कि श्री राजभर ने क्या आरोप लगाया है --
बाइट ---ओमप्रकाश राजभर