लक्ष्मणपुर के पत्रकार पवन यादव ने लगायी जिलाधिकारी बलिया से जानमाल की सुरक्षा की गुहार,बताया एसओ नरही से खतरा
लक्ष्मणपुर के पत्रकार पवन यादव ने लगायी जिलाधिकारी बलिया से जानमाल की सुरक्षा की गुहार,बताया एसओ नरही से खतरा
बलिया 17 मार्च 2020 ।। जनपद के नरही थाना क्षेत्र पलिया खास(बड़काखेत) निवासी और लक्ष्मणपुर से हिंदी दैनिक आज के प्रतिनिधि पवन कुमार यादव ने जिलाधिकारी बलिया को पत्र देकर थानाध्यक्ष नरही ज्ञानेश्वर मिश्र से अपनी जमीन व जानमाल की सुरक्षा की मांग की है । श्री यादव ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि 4 मार्च को कथरिया पथरिया में हुए फुटबॉल मैच के दौरान मारपीट की कवरेज करने के दरमियां पुलिस द्वारा की जा रही पिटाई की वीडियो बनाने से इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र इतने नाराज हुए कि पत्रकार पवन कुमार का मोबाइल छीनकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए और इस घटना के गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दिए । जब इसकी शिकायत अगले दिन 5 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष मधु सूदन सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के समूह ने पुलिस अधीक्षक बलिया को लिखित रूप से शिकायत दी तो इंस्पेक्टर नरही इससे और भड़क गए
और पत्रकार को 13 मार्च को 151 में पाबंद करके हिरासत में ले लिया गया था।थानाध्यक्ष के इस कृत्य से पत्रकार पवन कुमार काफी भयभीत है और अपने जानमाल की सुरक्षा के लिये डीएम बलिया से गुहार लगायी है ।
और पत्रकार को 13 मार्च को 151 में पाबंद करके हिरासत में ले लिया गया था।थानाध्यक्ष के इस कृत्य से पत्रकार पवन कुमार काफी भयभीत है और अपने जानमाल की सुरक्षा के लिये डीएम बलिया से गुहार लगायी है ।