बलिया से बड़ी खबर : नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी सरकारों को कहा कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस,कोरोना से ज्यादे जानलेवा है बीजेपी
बलिया से बड़ी खबर : नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी सरकारों को कहा कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस,कोरोना से ज्यादे जानलेवा है बीजेपी
मधुसूदन सिंह
बलिया 10 मार्च 2020 ।। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी की सरकार को कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस कहा है । श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना से तो इंडिया में कोई जान नही गयी है लेकिन बीजेपी सरकार रूपी वायरस ने कई लोगो की जाने ले ली है ।एक महोबा जिले में हजारो किसानों ने आत्महत्या कर ली है । यह इतना खतनाक वायरस है कि जब तक देश मे रहेगा लोगो की जान लेता रहेगा । बीजेपी रूपी यह वायरस पहले गुजरात मे लोगो की लाशों पर राज किया , फिर यूपी में लाशों पर राजनीति करने के बाद अब दिल्ली में लाशें बिछा दिया है । यह जब तक देश मे रहेगी इसका वायरस लाशें बिछाता रहेगा ।
बीजेपी रूपी वायरस को विपक्ष द्वारा क्यो नही नियंत्रित किया जा सका है ? के जबाब में श्री चौधरी ने कहा कि यह बहुत खरनाक वायरस है , इस लिये अभी तक नियंत्रित नही हो सका है लेकिन जल्द ही नियंत्रित हो जाएगा । सुनिये श्री चौधरी ने बीजेपी के सम्बंध में क्या कहा है ---
मधुसूदन सिंह
बलिया 10 मार्च 2020 ।। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बीजेपी की सरकार को कोरोना वायरस से भी खतरनाक वायरस कहा है । श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना से तो इंडिया में कोई जान नही गयी है लेकिन बीजेपी सरकार रूपी वायरस ने कई लोगो की जाने ले ली है ।एक महोबा जिले में हजारो किसानों ने आत्महत्या कर ली है । यह इतना खतनाक वायरस है कि जब तक देश मे रहेगा लोगो की जान लेता रहेगा । बीजेपी रूपी यह वायरस पहले गुजरात मे लोगो की लाशों पर राज किया , फिर यूपी में लाशों पर राजनीति करने के बाद अब दिल्ली में लाशें बिछा दिया है । यह जब तक देश मे रहेगी इसका वायरस लाशें बिछाता रहेगा ।
बीजेपी रूपी वायरस को विपक्ष द्वारा क्यो नही नियंत्रित किया जा सका है ? के जबाब में श्री चौधरी ने कहा कि यह बहुत खरनाक वायरस है , इस लिये अभी तक नियंत्रित नही हो सका है लेकिन जल्द ही नियंत्रित हो जाएगा । सुनिये श्री चौधरी ने बीजेपी के सम्बंध में क्या कहा है ---