Breaking News

बलिया :डीएम-एसपी ने घूमकर बेसहारा पशुओं को खिलाया खाना ,लोगों से करते रहे अपील, अपने घर ले सामने रखें खाना-पानी


बलिया :डीएम-एसपी ने घूमकर बेसहारा पशुओं को खिलाया खाना ,लोगों से करते रहे अपील, अपने घर ले सामने रखें खाना-पानी




बलिया 29 मार्च 2020: लॉकडाउन के बीच, आम आदमी को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर तो जिला प्रशासन जिला प्रशासन जिला प्रशासन गंभीर है ही, साथ ही पशु-पक्षियों की परेशानी को लेकर भी पूरी तरह संवेदनशील है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने पशु-पक्षियों की परेशानी का ख्याल रखने के लिए लोगों से भी अपील की है। शनिवार की शाम को वे खुद शहर में निकल कर सड़क व गलियों में घूम रहे पशुओं को खाना खाना को खाना खाना खिलाया। उनके साथ एसपी देवेंद्र नाथ भी थे। दोनों अधिकारियों ने बकायदा प्लेट में रखकर गाय, बछड़ों को खाना देने के साथ ऊँचे स्थान पर बंदरों व पक्षियों के लिए खाना रखा। भ्रमण के दौरान घर की बालकनी से देख रहे लोगों से भी इस तरह पशु पक्षियों की सेवा करने की अपील की।
डीएम-एसपी द्वारा घूमकर पशुओं को खिलाने के उद्देश्य यही था कि इसे देख कर लोग अपने घर का बचा हुआ खाना घर के सामने ही किसी साफ-सुथरी जगह पर रख दें। वहां पानी भी रख दें, ताकि वहां से जा रहे पशु पक्षी उसको खा-पी सकें। उन्होंने कहा है कि इस मुसीबत की घड़ी में घड़ी में हमें इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों पक्षियों पशु पक्षियों पक्षियों का भी ख्याल रखना होगा।


बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है