कोरोना को फैला सकते है बलिया स्टेशन पर सो रहे निराश्रित लोग ? जिला प्रशासन व रेल प्रशासन की अबतक नही पड़ी इन पर आंख
कोरोना को फैला सकते है बलिया स्टेशन पर सो रहे निराश्रित लोग ? जिला प्रशासन व रेल प्रशासन की अबतक नही पड़ी इन पर आंख
मधुसूदन सिंह
बलिया 24 मार्च 2020 ।। रेलवे स्टेशन के बाहर कोरोना वायरस की हमारी के भारत मे भी दस्तक देने की खबर से बेखौफ सोते और बैठे ये वो लोग है जो निराश्रित या असहाय है। जिनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना या आशियाना नही है अगर है भी तो उन्हें बताने वाला कोई नही है। इन लोगो को यह भी नही पता की कोरोना की कौन सी बीमारी है, यह जब इनको लग जायेगी तो उनके साथ दूसरो को भी मुसीबत में डाल सकती है। आप को बता दे कि जिस खौफ के साथ पूरी दुनिया लड़ रही है उस खौफ से बेखबर है बलिया मे सड़को पर रहने वाले ये निराश्रित और असहाय लोग। तमाम नियमो को शासन और प्रशासन की तरफ से लागू कर लोगो को कोरोना से बचाने के उपाय और खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताए जा रहे है वही प्रशासन इन निराश्रितों और असहायों को नजर अंदाज कर कोरोना के खतरे को मानो बुलाना चाहती हो। बलिया रेलवे स्टेशन का यह नजारा हैरान कर देने वाला है जब कि शासन और प्रशासन के द्वारा लोगो को घरों के अंदर रहने की बार-बार अपील की जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का इनके माध्यम से आना 'आ बैल मुझे मार' जैसे हालात पैदा कर सकता है। बता दे कि जिला प्रशासन के पास इनके रहने के लिए आश्रय घर भी है लेकिन कोई इन्हें समझा कर सही ठिकाने तक पहुंचा दे ऐसा देखने को नही मिला। ये वो चंद लोग है जो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाते है और कई लोगो के सम्पर्क में भी आते है जो कोरोना को फैलाने में मददगार है। लाख तैयारियों के बाद भी अगर इनमें से कोई भी कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुआ तो बलिया के हालत भयावह हो सकते है जिसका आप अंदाजा भी नही लगा सकते है। जिला प्रशासन अगर चाहे तो इनके रहने और खाने का इंतजाम कर कोरोना के कहर से इनको बचा सकती है साथ ही कोरोना को इनके द्वारा फैलने से भी रोक सकती है। अगर अब जिला प्रशासन इसे गम्भीरता से नही लेता है तो शायद उस वक्त बहुत देर हो चुकी होगी और सब कुछ बेकाबू हो चुका होगा। जाड़े के दिनों में इनके लिए प्रशासन रैन बसेरा, कम्बल, और भोजन की व्यवस्था करती है ठीक उसी प्रकार कुछ दिनों के लिए इन्हें भी समझा बुझा कर एक व्यवस्था के साथ कोरोना को इन तक आने से बचा सकती है। अब देखना ये होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कितनी सजग है या फिर किसी बड़ी अनहोनी का इन्तेजार कर रही है जिसे देखना बहोत मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है।
मधुसूदन सिंह
बलिया 24 मार्च 2020 ।। रेलवे स्टेशन के बाहर कोरोना वायरस की हमारी के भारत मे भी दस्तक देने की खबर से बेखौफ सोते और बैठे ये वो लोग है जो निराश्रित या असहाय है। जिनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना या आशियाना नही है अगर है भी तो उन्हें बताने वाला कोई नही है। इन लोगो को यह भी नही पता की कोरोना की कौन सी बीमारी है, यह जब इनको लग जायेगी तो उनके साथ दूसरो को भी मुसीबत में डाल सकती है। आप को बता दे कि जिस खौफ के साथ पूरी दुनिया लड़ रही है उस खौफ से बेखबर है बलिया मे सड़को पर रहने वाले ये निराश्रित और असहाय लोग। तमाम नियमो को शासन और प्रशासन की तरफ से लागू कर लोगो को कोरोना से बचाने के उपाय और खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बताए जा रहे है वही प्रशासन इन निराश्रितों और असहायों को नजर अंदाज कर कोरोना के खतरे को मानो बुलाना चाहती हो। बलिया रेलवे स्टेशन का यह नजारा हैरान कर देने वाला है जब कि शासन और प्रशासन के द्वारा लोगो को घरों के अंदर रहने की बार-बार अपील की जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का इनके माध्यम से आना 'आ बैल मुझे मार' जैसे हालात पैदा कर सकता है। बता दे कि जिला प्रशासन के पास इनके रहने के लिए आश्रय घर भी है लेकिन कोई इन्हें समझा कर सही ठिकाने तक पहुंचा दे ऐसा देखने को नही मिला। ये वो चंद लोग है जो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाते है और कई लोगो के सम्पर्क में भी आते है जो कोरोना को फैलाने में मददगार है। लाख तैयारियों के बाद भी अगर इनमें से कोई भी कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हुआ तो बलिया के हालत भयावह हो सकते है जिसका आप अंदाजा भी नही लगा सकते है। जिला प्रशासन अगर चाहे तो इनके रहने और खाने का इंतजाम कर कोरोना के कहर से इनको बचा सकती है साथ ही कोरोना को इनके द्वारा फैलने से भी रोक सकती है। अगर अब जिला प्रशासन इसे गम्भीरता से नही लेता है तो शायद उस वक्त बहुत देर हो चुकी होगी और सब कुछ बेकाबू हो चुका होगा। जाड़े के दिनों में इनके लिए प्रशासन रैन बसेरा, कम्बल, और भोजन की व्यवस्था करती है ठीक उसी प्रकार कुछ दिनों के लिए इन्हें भी समझा बुझा कर एक व्यवस्था के साथ कोरोना को इन तक आने से बचा सकती है। अब देखना ये होगा कि जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कितनी सजग है या फिर किसी बड़ी अनहोनी का इन्तेजार कर रही है जिसे देखना बहोत मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है।