बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बैरिया इकाई के अध्यक्ष बने संतोष तिवारी,अजय सिंह को मिला महामंत्री का दायित्व
बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बैरिया इकाई के अध्यक्ष बने संतोष तिवारी,अजय सिंह को मिला महामंत्री का दायित्व
बैरिया बलिया 1 मार्च 2020 ।। आज बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बैरिया इकाई की मतदान जिला इकाई के पदधिकारीयों के देख -रेख मे सर्वसम्मति से सम्पन हुआ। इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये बलिया मुख्यालय से जिलाध्यक्ष आनंद सिंह के साथ ही मनोज श्रीवास्तव ,राजेश सिंह,बब्बन यादव पहुंचे थे । इन्ही लोगो की उपस्थित में यह चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ जिसमें निम्नलिखित लोग निर्वाचित घोषित किये गये ---
संरक्षक --डॉ वाहिद अली
मार्गदर्शक --शिव प्रसाद गुप्त
अध्यक्ष --संतोष तिवारी
उपाध्यक्ष- 1 नवल किशोर
2 शाकिर अली
महामंत्री -अजय कुमार सिंह
संगठन मंत्री - मुकेश कुमार शर्मा
कोषाध्यक्ष -आनंद कुमार गुप्ता
सूचना मंत्री- सोनू ओझा
इस अवसर पर रामजी पाण्डेय,कामता प्रसाद ने भी उपस्थित रहकर चुनाव को सफल बनाने में सहयोग किया ।
बैरिया बलिया 1 मार्च 2020 ।। आज बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बैरिया इकाई की मतदान जिला इकाई के पदधिकारीयों के देख -रेख मे सर्वसम्मति से सम्पन हुआ। इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये बलिया मुख्यालय से जिलाध्यक्ष आनंद सिंह के साथ ही मनोज श्रीवास्तव ,राजेश सिंह,बब्बन यादव पहुंचे थे । इन्ही लोगो की उपस्थित में यह चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ जिसमें निम्नलिखित लोग निर्वाचित घोषित किये गये ---
संरक्षक --डॉ वाहिद अली
मार्गदर्शक --शिव प्रसाद गुप्त
अध्यक्ष --संतोष तिवारी
उपाध्यक्ष- 1 नवल किशोर
2 शाकिर अली
महामंत्री -अजय कुमार सिंह
संगठन मंत्री - मुकेश कुमार शर्मा
कोषाध्यक्ष -आनंद कुमार गुप्ता
सूचना मंत्री- सोनू ओझा
इस अवसर पर रामजी पाण्डेय,कामता प्रसाद ने भी उपस्थित रहकर चुनाव को सफल बनाने में सहयोग किया ।