Breaking News

गम्भीर बीमारी के इलाज को बाहर जाने के लिए जारी होगा पास : डीएम बलिया


गम्भीर बीमारी के इलाज को बाहर जाने के लिए जारी होगा पास : डीएम बलिया

बलिया 25 मार्च 2020: लॉकडाउन के बीच, गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, दिल की बीमारी आदि में कीमोथेरेपी या ऑपरेशन के लिए जनपद से बाहर जाना हो तो उनके लिए पास जारी किया जाएगा। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि ऐसे मरीजों को इलाज कराने के लिए बाहर कहीं आवागमन में दिक्कत ना हो, इसे देखते हुए पास निर्गत करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर पर इसके लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को नामित करेंगे और संबंधित मरीजों के चिकित्सा संबंधी अभिलेखों का बकायदा परीक्षण कर आवागमन के लिए पास जारी करेंगे। कीमोथेरेपी या ऑपरेशन की नियत तिथि पर जाने में कोई दिक्कत न हो, इसलिए ये निर्णय लिया गया है।