लखनऊ : - उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने" जनता कर्फ्यू" में सभी से सहयोग करने की, की अपील ,कहा -"विश्व गौरैया दिवस" पर गौरैया को संरक्षण देने का लें संकल्प
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने" जनता कर्फ्यू" में सभी से सहयोग करने की, की अपील ,कहा -"विश्व गौरैया दिवस" पर गौरैया को संरक्षण देने का लें संकल्प
लखनऊ 20 मार्च 2020 ।।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश में "जनता कर्फ्यू" लागू करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों से अपील की है कि सभी लोग पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ने में राष्ट्र की मदद करें ।"जनता कर्फ्यू "यानी जनता के लिए जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू ।उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री जी की अपील के अनुरूप 22 मार्च (रविवार के दिन )को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक "जनता कर्फ्यू" में सभी लोग सहयोग करें।
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग पूरी सावधानी बरतें ।समाज में जागरूकता फैलाई जाए। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबन्धो के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि ,, समाजसेवी, स्वैच्छिक संस्थाएं,आदि सभी लोग सहयोग करें।
उपमुख्यमंत्री ने "विश्व गौरैया दिवस" पर गौरैया चिड़िया को इस धरा पर चहकने के लिए इसे संरक्षण देने व एक आदर्श वातावरण देने का संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया है।
लखनऊ 20 मार्च 2020 ।।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश में "जनता कर्फ्यू" लागू करने के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों से अपील की है कि सभी लोग पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए इस महामारी से लड़ने में राष्ट्र की मदद करें ।"जनता कर्फ्यू "यानी जनता के लिए जनता द्वारा लगाया गया कर्फ्यू ।उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री जी की अपील के अनुरूप 22 मार्च (रविवार के दिन )को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक "जनता कर्फ्यू" में सभी लोग सहयोग करें।
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग पूरी सावधानी बरतें ।समाज में जागरूकता फैलाई जाए। सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबन्धो के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि ,, समाजसेवी, स्वैच्छिक संस्थाएं,आदि सभी लोग सहयोग करें।
उपमुख्यमंत्री ने "विश्व गौरैया दिवस" पर गौरैया चिड़िया को इस धरा पर चहकने के लिए इसे संरक्षण देने व एक आदर्श वातावरण देने का संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया है।