Breaking News

निर्माणाधीन शौचालय, आवास व आंगनबाड़ी केंद्र का सीडीओ बलिया ने किया निरीक्षण

निर्माणाधीन शौचालय, आवास व आंगनबाड़ी केंद्र का सीडीओ बलिया ने किया निरीक्षण








बलिया 8 मार्च 2020: आवास और शौचालय निर्माण की प्रगति के प्रति अधिकारी अब पूरी तरह संवेदनशील हो गए हैं। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर सीडीओ बद्रीनाथ सिंह लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। रविवार को उन्होंने विकास खण्ड दुबहड़ की ग्राम पंचायत छपरा के राजस्व ग्राम बिन्द के छपरा और रामपुर बोहा में निर्माणाधीन शौचालयों की प्रगति जांची। साथ ही आवास और आंगनबाड़ी केन्द्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद ब्लॉक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य मे गुणवत्ता और समय का पूरा ख्याल रहे। इसमें लापरवाही हुई तो कार्रवाई तय है। वहां मौजूद ग्रामीणों से शौचालय का प्रयोग करते रहने की अपील भी की। इस दौरान परियोजना निदेशक देव नन्दन दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी दुबहड़ दिनेश सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी(पं0) हिमान्शु चौबे, ग्राम प्रधान अजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।