बलिया : बांसडीह तहसील क्षेत्र में भी हुई सचल दुकानों की शुरुआत,मुहल्लों व गांवो में भी चिन्हित हुई दुकानें
बांसडीह तहसील क्षेत्र में भी हुई सचल दुकानों की शुरुआत,मुहल्लों व गांवो में भी चिन्हित हुई दुकानें
बलिया 27 मार्च 2020 ।। उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार व तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेश पर 21 दिन के लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की वस्तुओं की कमी महसूस न हो इसके लिये मुक्कमल व्यवस्था शुरू की है । इस तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली नगर निकायों में जहां सचल दुकानों के माध्यम से सब्जी फल घर घर तक पहुंचाने के लिये सचल दुकानों की शुरुआत की है । वही असहाय निराश्रित मानसिक रूप से बीमारों को भी भोजन मिले , इसके लिये दो स्वयं सेवी संस्थाओं को पैकेट बन्द भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है । जिन संस्थाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान सहतवार को लंच पैकेट वितरित करना है । वही आवाजे हिन्द नामक संस्था को कच्चे समान (चावल,आटा, दाल,सब्जी,आलू ,नमक आदि)का पैकेट वितरित करना है । वही प्रत्येक वार्ड व गांवो में एक-एक किराने की दुकान को चिन्हित करके राशन वितरित कराया जा रहा है ।
बलिया 27 मार्च 2020 ।। उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार व तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के आदेश पर 21 दिन के लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को खाने पीने की वस्तुओं की कमी महसूस न हो इसके लिये मुक्कमल व्यवस्था शुरू की है । इस तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली नगर निकायों में जहां सचल दुकानों के माध्यम से सब्जी फल घर घर तक पहुंचाने के लिये सचल दुकानों की शुरुआत की है । वही असहाय निराश्रित मानसिक रूप से बीमारों को भी भोजन मिले , इसके लिये दो स्वयं सेवी संस्थाओं को पैकेट बन्द भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है । जिन संस्थाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान सहतवार को लंच पैकेट वितरित करना है । वही आवाजे हिन्द नामक संस्था को कच्चे समान (चावल,आटा, दाल,सब्जी,आलू ,नमक आदि)का पैकेट वितरित करना है । वही प्रत्येक वार्ड व गांवो में एक-एक किराने की दुकान को चिन्हित करके राशन वितरित कराया जा रहा है ।