भीमपुराव बलिया : चिकित्सक ने मास्क व पम्पलेट छपवाकर बांटा लोगो मे, किया कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक
चिकित्सक ने मास्क व पम्पलेट छपवाकर बांटा लोगो मे, किया कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 21 मार्च 2020 ।। देश मे चल रहे कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए क्षेत्र के उधरन स्थित मां तारा पाली क्लीनिक की तरफ से 20 लोगों को मास्क व दो हजार पम्प्लेट वितरण किये गए। क्लीनिक के चिकित्सक डॉ सत्येन्द्र वर्मा ने शनिवार की शाम को उधरन और भीमपुरा बाजार में लोगों से मिलकर कोरोना से बचाव के लिए उपाय बताए। कहा कि घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाए। लोगों से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्कार या अभिवादन की प्रवृत्ति अपनाए। बाहर की खुली चीजों के सेवन से कुछ दिनों तक परहेज करें। हाथों को बार बार धुले, खाँसते या छींकते वक्त रुमाल या मुँह ढ़ककर खासे या छीके। किसी से बात करते वक्त कुछ दुरी बनाये रखे। कुछ संदेह हो तो नजदीकी चिकित्सक का सहयोग अवश्य ले। किसी से समस्या बताने में कोई संकोच न करे बचाव ही असली इलाज है। लोगों के बीच कोरोना से संबंधित समस्या व उसके बचाव संबंधित सुझाव लिखे पम्प्लेट बाजार में आये एक एक लोगों के बीच वितरित किया गया। साथ बिस लोगों को मास्क भी पहनाया। इस मायके पर गिरीश, उर्मिलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रामजियावन गोंड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 21 मार्च 2020 ।। देश मे चल रहे कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए क्षेत्र के उधरन स्थित मां तारा पाली क्लीनिक की तरफ से 20 लोगों को मास्क व दो हजार पम्प्लेट वितरण किये गए। क्लीनिक के चिकित्सक डॉ सत्येन्द्र वर्मा ने शनिवार की शाम को उधरन और भीमपुरा बाजार में लोगों से मिलकर कोरोना से बचाव के लिए उपाय बताए। कहा कि घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाए। लोगों से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्कार या अभिवादन की प्रवृत्ति अपनाए। बाहर की खुली चीजों के सेवन से कुछ दिनों तक परहेज करें। हाथों को बार बार धुले, खाँसते या छींकते वक्त रुमाल या मुँह ढ़ककर खासे या छीके। किसी से बात करते वक्त कुछ दुरी बनाये रखे। कुछ संदेह हो तो नजदीकी चिकित्सक का सहयोग अवश्य ले। किसी से समस्या बताने में कोई संकोच न करे बचाव ही असली इलाज है। लोगों के बीच कोरोना से संबंधित समस्या व उसके बचाव संबंधित सुझाव लिखे पम्प्लेट बाजार में आये एक एक लोगों के बीच वितरित किया गया। साथ बिस लोगों को मास्क भी पहनाया। इस मायके पर गिरीश, उर्मिलेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रामजियावन गोंड़ आदि लोग उपस्थित रहे।