Breaking News

गोरखपुर : सिटी मजिस्ट्रेट की चेतावनी के बाद गायब हुए मास्क व सैनिटाइजर : भलोटिया मार्केट के दुकानदारों ने लगाया नो मास्क नो सैनिटाइजर

सिटी मजिस्ट्रेट की चेतावनी के बाद गायब हुए मास्क व सैनिटाइजर :  भलोटिया मार्केट के दुकानदारों ने लगाया नो मास्क नो सैनिटाइजर
ए कुमार

गोरखपुर 13 मार्च 2020 ।। कोरोना के डर के बीच और ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट की चेतावनी का असर यह हुआ कि मार्केट से मास्क और सेनिटाइजर गायब हो गये और भालोटिया मार्केट में 'नो मास्‍क', 'नो सेनेटाइजर' के स्‍टीकर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों पर लगा दिया है ।  कोरोना वायरस के डर के बीच गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के सबसे बड़े दवा बाजार भालोटिया मार्केट के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर 'नो मास्‍क', 'नो सेनेटाइजर' के स्‍टीकर लगा लिए। इसके पहले दवा बाजार में मनमाने दाम पर मास्‍क बेचे जाने के मामले पकड़े गए थे। सिटी मजिस्‍ट्रेट की अगुवाई में दवा बाजार की कई दुकानों पर छापे पड़े थे। गड़‍बडि़यां पकड़ी गई थीं। तब सिटी मजिस्‍ट्रेट ने हिदायत दी थी कि बाजार में मास्‍क, सेनेटाइजर की उपलब्‍धता या रेट को लेकर कोई संकट नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा था कि मास्‍क, सेनेटाइजर की कालाबाजारी पकड़े जाने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी का असर यह हुआ कि मास्क और सेनेटाइजर बाजार से गायब हो गया है ।