Breaking News

मऊ में लॉक डाउन न मानने वाले युवकों से पुलिस ने कराये ये काम, युवकों की तशरीफ़ हुई बेकाम,युवक बोले -बाहर कोरोना के साथ साथ पुलिस भी है बड़ी खरनाक

मऊ में लॉक डाउन न मानने वाले युवकों से पुलिस ने कराये ये काम, युवकों की तशरीफ़ हुई बेकाम,युवक बोले -बाहर कोरोना के साथ साथ पुलिस भी है बड़ी खरनाक 


मऊ 27 मार्च 2020 ।। लॉक डाउन को मजाक समझ कर बाहर तशरीफ़  निकालने वाले युवकों को मऊ पुलिस ने ऐसी सीख दी,लॉक डाउन का मतलब समझाया कि उनकी तशरीफ़ इस काबिल बची ही नही कि वे उसको बाहर लेकर घूमे । नतीजन हांफते हुए बोले- अब न निकलेंगे घर से बाहर, मानेंगे प्रशासन का कहना, सुरक्षित है घर मे ही रहना ।
  जी हां, हम बात कर रहे है मऊ जनपद की जहां लोग लॉक डाउन को व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष की मुहिम मानते है और अपने आप को इस मुहिम में शामिल न करते हुए लॉक डाउन के निर्देशों का उलंघन करने से भी बाज नही आ रहे है । नतीजन ऐसे लोगो को घरों में रोकने के लिये पुलिस ने भी गांधीवादी तरीका अपनाया तो लॉक डाउन तोड़ने वालो को कहना पड़ा - अब हम घर मे ही सुरक्षित है , घर मे ही रहेंगे क्योकि बाहर कोरोना के साथ साथ पुलिस भी बड़ी खरनाक है । दरअसल हुआ यह कि गुरुवार को लॉक डाउन तोड़कर कुछ युवक सड़को पर तफरी करते हुए पुलिस की मोबाइल टीम को मिले । पुलिस ने इन युवकों से पहले सड़क पर निकलने का कारण पूंछा और जब नही बता पाये तो इनकी तशरीफ़ पर डंडे नही बरसाये बल्कि इनसे  100 सपाट औऱ 100 दंड बैठक लगवाये तो इसके बाद तो न तो इनकी तशरीफ़ कही बैठने लायक रह गयी, न ही ये रहे कही तफरी लायक । मऊ पुलिस की इस गांधीवादी दंड की चारो तरफ चर्चा हो रही है और वीडियो खूब वायरल हो रहा है ।आप भी देखिये वीडियो ---