Breaking News

सर्वदलीय संघर्ष समिति रसड़ा(बलिया) की मेहनत लायी रंग : रेलवे बोर्ड ने कोहरे के कारण निरस्त छपरा वाराणसी वाया मऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की दी अनुमति , रविवार से चलेगी यह ट्रेन

सर्वदलीय संघर्ष समिति रसड़ा(बलिया) की मेहनत लायी रंग : रेलवे बोर्ड ने कोहरे के कारण निरस्त छपरा वाराणसी वाया मऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाने की दी अनुमति ,  रविवार से चलेगी यह ट्रेन
मधुसूदन सिंह

बलिया 6 मार्च 2020 ।। पिछले 3 दिसम्बर 2019 से कोहरे के कारण निरस्त की गयी छपरा वाराणसी वाया मऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने सर्वदलीय संघर्ष समिति रसड़ा बलिया के आंदोलन और नेताओं के प्रयास से आज चलाने की अनुमति दे दी है ।
इस ट्रेन के पुनः संचालन में डीआरएम विजय कुमार पंजियार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । डीआरएम श्री पंजियार ने रविवार से इस ट्रेन के परिचालन की सैद्धांतिक अनुमति तत्काल दे दी है । अब यह ट्रेन रविवार से पटरियों पर दौड़ती दिखेगी । यह खबर मिलते ही संघर्ष समिति के सदस्यों और क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी है । समिति के सदस्य एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे है ।
   बात दे कि इस ट्रेन को चलाने के लिये सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रसड़ा रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करके डीसीआई के माध्यम से रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को अलग अलग पत्रक भेजकर इस ट्रेन को चलाने की मांग की ।


बता दे कि ट्रेन संख्या 15111/15112 वाराणसी छपरा वाया रसड़ा मऊ पिछले 3 दिसम्बर 2019 से ही कोहरे के कारण बन्द होने के बाद से बन्द चल रही है । इस रूट पर वाराणसी जाने के लिये यही एक ट्रेन है जो रोगियों को बीएचयू समय पर पहुंचने में मदद करती है । अपने पत्रक में संघर्ष समिति ने लिखा था कि ट्रेन संख्या 15111/15112 जिसका परिचालन विगत तीन महीने (01 दिसम्बर 2019) से कुहासे का हवाला देते हुए अकारण बन्द कर दिया गया था जिसकी प्रति
संलसमाचार पत्रों के माध्यम से 01 मार्च 2020 से पुर्नपरिचालन की स्वीकृति थी। तथाकथित तिथि पर परिचालन न होने से सर्वदलीय संघर्ष समिति रसड़ा द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक को उक्त ट्रेन के परिचालन हेतु एक पत्रक दिनांक 03 मार्च 2020 को प्रेषित किया गया तथा 05 मार्च, 2020 से उक्त ट्रेन के चलाने की मॉँग की गयी ट्रेन का चलना जनहित में है। परिचालन न होने से लाखों की संख्या में लोगों को वाराणसी आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त ट्रेन से भारी संख्या में व्यापारी, मरीज शिक्षा तथा अन्य दैनिक आवश्यकताओं के लिए लोग वाराणसी जाते हैं इसके परिचालन न होने से रेल राजस्व की भी भारी क्षति हो रही है। जिसको वाणिज्य कर अधिकारी वाराणसी मण्डल ने भी पत्र के माध्यम से सहमति प्रदान की है जो इस पत्र के साथ संलग्न है । अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि जनहित में ट्रेन नं0 15111/15112 छपरा वाराणसी (वाया रसड़ा मऊ) इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन कर उक्त समस्या का समाधान करें क्षेत्रीय जनता आभारी रहेगी। कृत कार्यवाही की एक प्रति रसड़ा सर्वदलीय संघर्ष समिति को प्रेषित करने की कृपा करे। पत्रक देने वालों में प्रदीप तिवारी राज योगी संजय जयसवाल तुषार सिंह सत्या सिंह शुभम् तिवारी आकाश कुमार गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता अजय गुप्ता लवकुश मद्धेशिया फतेशंकर गुप्ता रतनपुरा मंजीत सिंह एडवोकेट पवन पाण्डेय बीरबल राम बसपा नेता,रमेश चन्द खरवार  लल्लन चौहान, रामनारायण साहू, जयराम राजभर, अभिषेक सोनी, दिनेश राजभर, अनिल कुमार, जावेद अंसारी, नियाज अंसारी, बन्धु गोंडं, अतुल कुमार, सूर्य कान्त यादव, सुबोध कुमार तिवारी, पिन्टू अंसारी आदि मौजूद रहे।
संघर्ष समिति के नेता प्रवीण सिंह ने इस आंदोलन में सहयोग देने वाले सभी नेताओं और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है ।