ताजी खबर : जनता कर्फ्यू को मजाक में लेने वालों पर कही कही प्रशासन ने डंडे चला कर चखाया कर्फ्यू का स्वाद
ताजी खबर : जनता कर्फ्यू को मजाक में लेने वालों पर कही कही प्रशासन ने डंडे चला कर चखाया कर्फ्यू का स्वाद
ए कुमार
नईदिल्ली/बलिया 22 मार्च 2020 ।। जनता के द्वारा जनता के लिये लगाए गए जनता कर्फ्यू को मजाक में लेकर मटरगस्ती के लिये निकले युवाओं को कुछ जगहों पर असली कर्फ्यू का स्वाद पुलिस ने चखाया है । सब को मालूम है कि वैश्विक महामारी को रोकने के लिये यह जनता कर्फ्यू लगाया गया है और इसमें देशभर के लोग चाहे जिस दल पार्टी या धर्म सम्प्रदाय के हो , सब ने समर्थन देते हुए अपने आप को घरों में कैद कर लिया है लेकिन कुछ मनचले टाइप के लड़के आज भी अपनी बाइक से बाहर तफरी करने को निकले थे । ऐसे में भीलवाड़ा पुलिस ने ऐसे मनचलों को कर्फ्यू का स्वाद जब चखाया तो ये लोग भागे । यूपी में भी कई जगह पुलिस ने डंडे तो नही मारे लेकिन जुबान की भाषा से ऐसे युवकों को मजा चखाया । बलिया शहर के आनंद नगर मुहल्ले में ऐसे ही जुटे मनचलों को पुलिस के जवानों ने घरों में जाने को मजबूर किया । भाई लोग अभी कर्फ्यू समाप्त होने में साढ़े चार घण्टे बाकी है , घरों में रहिये नही तो क्या भरोसा अपनी पुलिस भी भीलवाड़ा पुलिस की तरफ कर्फ्यू का स्वाद न चखा दे ।
साथ ही एक निवेदन यह भी है कि कर्फ्यू का समय खत्म होने के बाद भी एकाएक बाहर नही निकलना है, नही तो दिनभर का सारा किया कराया चौपट हो जाएगा ।
बलिया के ग्रामीण क्षेत्रो में भी जनता कर्फ्यू को जबरदस्त समर्थन मिला है । गांवो की सड़कें और गलियां भी सुनसान दिखी है ।
ए कुमार
नईदिल्ली/बलिया 22 मार्च 2020 ।। जनता के द्वारा जनता के लिये लगाए गए जनता कर्फ्यू को मजाक में लेकर मटरगस्ती के लिये निकले युवाओं को कुछ जगहों पर असली कर्फ्यू का स्वाद पुलिस ने चखाया है । सब को मालूम है कि वैश्विक महामारी को रोकने के लिये यह जनता कर्फ्यू लगाया गया है और इसमें देशभर के लोग चाहे जिस दल पार्टी या धर्म सम्प्रदाय के हो , सब ने समर्थन देते हुए अपने आप को घरों में कैद कर लिया है लेकिन कुछ मनचले टाइप के लड़के आज भी अपनी बाइक से बाहर तफरी करने को निकले थे । ऐसे में भीलवाड़ा पुलिस ने ऐसे मनचलों को कर्फ्यू का स्वाद जब चखाया तो ये लोग भागे । यूपी में भी कई जगह पुलिस ने डंडे तो नही मारे लेकिन जुबान की भाषा से ऐसे युवकों को मजा चखाया । बलिया शहर के आनंद नगर मुहल्ले में ऐसे ही जुटे मनचलों को पुलिस के जवानों ने घरों में जाने को मजबूर किया । भाई लोग अभी कर्फ्यू समाप्त होने में साढ़े चार घण्टे बाकी है , घरों में रहिये नही तो क्या भरोसा अपनी पुलिस भी भीलवाड़ा पुलिस की तरफ कर्फ्यू का स्वाद न चखा दे ।
साथ ही एक निवेदन यह भी है कि कर्फ्यू का समय खत्म होने के बाद भी एकाएक बाहर नही निकलना है, नही तो दिनभर का सारा किया कराया चौपट हो जाएगा ।
बलिया के ग्रामीण क्षेत्रो में भी जनता कर्फ्यू को जबरदस्त समर्थन मिला है । गांवो की सड़कें और गलियां भी सुनसान दिखी है ।