Breaking News

वाराणसी :सिपाहियों ने पेश की मानवीय मिसाल, छात्र को समय से पहुँचाया परीक्षा केंद्र


वाराणसी :सिपाहियों ने पेश की मानवीय मिसाल, छात्र को समय से पहुँचाया परीक्षा केंद्र
 ए कुमार

वाराणसी 04 मार्च 2020 ।।  बुधवार की सुबह चोलापुर थानाक्षेत्र के अहिरौली(आयर) स्थित एशियन पब्लिक स्कूल अहिरौली में हो रही कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के लिए जयवीर विक्रम पुत्र राम विश्वकर्मा घर से निकला। परन्तु देरी होने के कारण उसने बाइक से जा रहे गोसाईपुर चौकी थाना चोलापुर के सिपाही प्रदीप यादव और संतोष कुमार से मदद की गुहार लगाई। सिपाहियों ने भी अपनी व्यस्तता को दरकिनार करते हुए  छात्र को बाइक से परीक्षा केंद्र पर छोड़ा। जहां पर बच्चे ने उतरते ही भावुक अंदाज में सिपाहियों को धन्यवाद दिया।