जाने यूपी के किस जनपद में पोस्टमार्टम हाउस में चीरफाड़ से पहले जीवित हुआ बच्चा, फिर किस बात की जिद पर अड़े परिजन !
जाने यूपी के किस जनपद में पोस्टमार्टम हाउस में चीरफाड़ से पहले जीवित हुआ बच्चा, फिर किस बात की जिद पर अड़े परिजन !
ए कुमार
बस्ती 18 मार्च 2020 ।।
पोस्टमार्टम हाउस में चीर फाड़ करने के पहले जीवित हुआ मृतक बच्चा
आनन-फानन में परिजनों ने लेकर गए जिला अस्पताल
डॉक्टर के एक पैनल ने फिर बच्चे को किया मृत घोषित।
मृतक बच्चे के परिजन प्राइवेट डॉक्टर से चेकअप कराने पर हैं अड़े।
लाश को दोबारा पोस्टमार्टम पर ले जाने से मना कर रहे हैं परिजन।
पिता के डांट पर बच्चे ने लगाई थी फांसी।
लालगंज थाना क्षेत्र के सजना खोर गांव का रहने वाला मृतक।