Breaking News

वाराणसी : कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सिंधिया का फूंका पुतला , कहा भाजपा सरकार के गलत नीतियों से देश की लुढ़कती अर्थव्यवस्था

वाराणसी : कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने सिंधिया का फूंका पुतला , कहा भाजपा सरकार के गलत नीतियों से देश की लुढ़कती अर्थव्यवस्था 
ए कुमार


 वाराणसी 12 मार्च 2020 ।। नये समाज का दर्पण,बेरोजगार होते युवा एवं परेशान किसानों के हित के लिए जहां कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संघर्ष कर रही है वहीं केंद्र में मंत्री पद पाने की लालसा  ने  ज्योतिराजे सिंधिया को अंधा बना दिया जिसके चलते ये काँग्रेस के साथ विश्वासघात करके भाजपा का दामन थामने वाला  कूकृत्य किया है। अाज ज्योतिराजे सिंधिया ने काँग्रेस को किसान विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि उन का पार्टी में कोई सम्मान नहीं मिला जबकि इसके विपरीत उनको पार्टी ने उनके शुरूवाती 2साल के कार्यकाल में ही केंद्र में मंत्री पद दे दिया। जिस सरकार को किसानों के विरोधी पार्टी मानते थे जिनके बारे में अपने भाषड़ो में उनका विरोध करते थे उनको देश विरोधी पार्टी कहते थे, दिन रात पानी पीकर कोसने वाले महाराज जी को अाज भारतीय जनता पार्टी में सम्मान मिलने लगा। अाज भाजपा उन्हें भाने लगी है, ये केवल देश की जनता को मूर्ख बनाने का काम किये है ये बस अपनी राजशाही चमकाने के लिए देश को गुमराह किये है। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुँवर ने कहा कि जो इन्सान देश की सेवा करने के लिए पार्टी बदल रहा है वो इतने दिन तक पद पर रहते हुए क्या किया जो अपने सांसदी क्षेत्र सेअपनी सीट तक नहीं बचा पाया अौर अपने ही पहले के कार्यकर्ता से चुनाव हार गया हो वो आज जनता सेवा की बात कर रहा है ।जो पार्टी अपने नेता आडवाणी जी का सम्मान नहीं कर पाई वो इनका कितना सम्मान रखती है ये उनको समय बताएगा ।इनके इस कुकृत्य के विरोध में वाराणसी जिला युवा काँग्रेस द्वारा अाज दिनांक 12/03/2020 दिन गुरूवार को दोपहर 2:00 बजे  महात्मा गाँधी क‍ाशी विद्यापीठ गेट न०- 1 पर  पुतला दहन किया गया । जिसमें मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष युवा काँग्रेस विश्वनाथ कुँवर, पूर्व पार्षद प्रिंस राय, ओम शुक्ला, नवीन चौबे, दिलीप सोनकर, उत्कर्ष त्रिपाठी, विजय उपाध्याय, रोशन कुमार, छात्र संघ महामंत्री ऋषभ पाण्डेय, धीरज सोनकर,अफजल अराफ़ात, अाशीष केशरी, राजिव अार्या,रंजीत सेठ, शैलेन्द्र सिंह पटेल, राज कुमार मिश्रा,  अंकित सिंह, निहाल पण्डित, मो० अादिल, कुंवर यादव, रविन्द्र, विक्की चौधरी, अभिषेक सिंह , मिलन राय, अाशीष सोनकर, अादि लोग उपस्थित रहें ।